Browsed by
Category: GIGL Technical

(Hindi) Good to Great: Why Some Companies Make the Leap…and Others Don’t

(Hindi) Good to Great: Why Some Companies Make the Leap…and Others Don’t

“सिर्फ गुड बनके क्यों रहा जाए जबकि आप ग्रेट बन सकते है, ये इतना भी मुश्किल नहीं है जितना आप लगता होगा. ग्रेट बनने की ख़ुशी ही अलग होती है. एवरेज तो हर कोई होता है. इसलिए आज से ही सोच ले कि आपको लाइफ में सिर्फ गुड बनकर नहीं रहना बल्कि गुड से ग्रेट की तरफ जाना है.

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

हर वो इंसान जो ग्रेट बनने का फार्मूला सीखना चाहता है इस बुक में दिए यूनिक कांसेप्ट्स और आईडियाज की मदद से अपने ग्रेट बनके का सपना पूरा कर सकता है. चाहे आप कंपनी प्रोफेशनल हो या स्टूडेंट या फिर कोई एम्प्लोई, ये बुक सबके लिए बड़े काम की है. आप भी इसे पढकर अपनी लाइफ को गुड टू ग्रेट की तरफ ले जा सकते है.

इस बुक के ऑथर कौन है?

जिम कोलिन्स गुड टू ग्रेट बुक के ऑथर है जो एक अमेरिकन राइटर और कंसल्टेंट है, वो 1958 में पैदा हुए थे, वो बिजनेस मैनेजमेंट एंड कंपनी सस्टेनेबिलिटी एंड ग्रोथ सब्जेक्ट में लेक्चर भी देते है. कोलिन्स ने अपनी रीसर्च के बाद छेह बुक्स लिखी जिनमे क्लासिक बिल्ट टू लास्ट भी शामिल है. ग्रेट बाई चॉइस उनकी लेटेस्ट बुक है, इसके अलावा वो हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू, बिजनेस वीक और फोर्च्यून जैसी मैगज़ीन्स में भी अपना कोंट्रीब्यूशन देते रहते है.

SHARE
(Hindi) Freedom in Exile

(Hindi) Freedom in Exile

इंट्रोडक्शन (introduction) एक टाइम था जब तिब्बत चाइना का सिर्फ एक फ्री इलाका नहीं था, और दलाई लामा सिर्फ एक स्प्रीचुअल लीडर ही नहीं बल्कि एक पोलिटिकल लीडर भी थे. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि इतने शांत देश के अंदर खून खराबे होने शुरू हो गए, मार-काट होने लगी.? कैसे एक आदमी इस खून खराबे और वायोलेंस के बीच लोगो को बुदधा की टीचिंग सिखाने लगा जिसे लोग भूल चुके थे. फ्रीडम इन एक्ज़ाइल दलाई लामा की सिर्फ एक…

Read More Read More

SHARE
(Hindi) The Intelligent Investor

(Hindi) The Intelligent Investor

“एक इंटेलीजेंट इन्वेस्टर वो होता है जिसमे डिसप्लीन हो, पेशंस हो और जिसके अंदर लर्निंग का पैशन हो. यानी कि आपको अपने इमोशंस पर कण्ट्रोल करना आता हो और आपके अंदर इंडीपेंडेटली सोचने की एबिलिटी हो..

 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

जो लोग स्टॉक मार्किट में पैसा लगाते है और हाई प्रॉफिट कमाना चाहते है उन्हें ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए. ये बुक आपको इंटेलीजेंट इन्वेस्टर और नॉर्मल इन्वेस्टर के बीच का फर्क बड़े अच्छे से समझाती है.इस बुक में दिए टिप्स और आईडियाज हर न्यू या ओल्ड स्टॉक मार्केटर के लिए बड़े काम के है. 

 

इस बुक के ऑथर कौन है ?

इस बुक के ऑथर बेंजामिन एक ब्रिटिश बोर्न अमेरिकन इन्वेस्टर, इकोनोमिस्ट और प्रोफ़ेसर थे. उन्हें फादर ऑफ़ द वैल्यू इन्वेस्टिंग के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने नियोक्लासिक इन्वेस्टिंग में दो फाउन्डिंग बुक्स लिखी है. एक डेविड दोद के साथ मिलकर सिक्योरिटी ऐनालिसिस और दूसरी हाइली पोपुलर” इंटेलीजेंट इन्वेस्टर”.

SHARE
(Hindi) I Am Malala: The Girl Who Stood Up for Education and Was Shot by the Taliban

(Hindi) I Am Malala: The Girl Who Stood Up for Education and Was Shot by the Taliban

“अगर इंसान के अंदर हिम्मत और सच्चाई हो वो हर मुसीबत का सामना कर सकता है. दुनिया में सबसे पॉवरफुल है पेन की ताकत जिसके सामने तलवार भी झुकती है. एजुकेशन पर सबका बराबर हक है और ये हक दुनिया के हर बच्चे को मिलना चाहिए क्योंकि गरीबी, भुखमरी और अनजस्टिस के खिलाफ वही खड़ा हो सकता है जिसे अपने अधिकारों के बारे में मालूम हो !!

 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

जो लोग मलाला युसूफजाई की तरह पॉवर ऑफ़ एजुकेशन पर बिलिव् करते है और नोबेल प्राइज़ विनर ये छोटी सी लड़की जिन लोगो की रोल मॉडल है उन्हें ये बुक एक बार पढके देखनी चाहिए. मलाला की रियल लाइफ स्ट्रगल की स्टोरी लाखो औरतो को हिम्मत देती है और यही इस बुक के लिखे जाने की वजह है.

 

इस बुक के ऑथर कौन है?

मलाला एक पाकिस्तानी लड़की है | जिसने कोशिश करि की वो लड़कियों को पढाई की राह दे सके | लेकिन तालिबान ने उसे गोली मार दी | मलाला को नोबेल प्राइज भी मिल चूका है | इस बुक की दूसरी ऑथर है क्रिस्टीना लांब जो एक बेस्ट सेल्लिंग ऑथर और एक इंस्पिरेशनल स्पीकर है |

SHARE
(Hindi) Business Adventures

(Hindi) Business Adventures

“द  सीक्रेट ऑफ़ वॉल स्ट्रीट, द मेजर फ्लॉप ऑफ़ फोर्ड, द स्कैंडल्स ऐट जीइ एंड टेक्सस गल्फ   – ये कुछ इम्पोर्टेन्ट स्टोरीज़ हैं जो आप इस बुक में पढ़ेंगे.  बिजनेस एडवेंचर्स बिज़नेस के राइज एंड फॉल के बारे में है. एक बिजनेसमैन को लॉन्ग टर्म सक्सेस के लिए कौन सी सबसे ख़ास बात सीखने की ज़रुरत है? ये मकसद आपसे भी बड़ा है ऐसा क्यों है  इस पुस्तक को पढ़ कर पता करें.

ये बुक किसे पढनी चाहिये

बिजनेसमैन, स्टॉक ट्रेडर्स, मैनेजर्स, सुपरवाइजर, रेगुलर एम्प्लॉईज़ , बिज़नेस स्टूडेंट्स 

आँथर के बारे में

जॉन ब्रूक्स वॉल स्ट्रीट और कॉर्पोरेट वर्ल्ड  के एक्सपर्ट  हैं. वो द न्यू यॉर्कर में लंबे समय तक फाइनेंस राइटर के रूप में काम कर चुके हैं. उन्होंने बिज़नेस  और फाइनेंस पर 10 बुक्स लिखें हैं जिन्हें हर जगह बहुत पसंद किया है.

SHARE
(Hindi) The 22 Immutable Laws of Branding: How to Build a Product Or Service Into a World-Class Brand.

(Hindi) The 22 Immutable Laws of Branding: How to Build a Product Or Service Into a World-Class Brand.

“क्या आप अपना ब्रांड क्रिएट करना चाहते है….? क्या आपको पता है की असली में ब्रांड होता क्या है…? या 22 ऐसे कौन से तरीके है जिससे आप अपना पावरफुल ब्रांड बना सकते है? अगर आप ये सब जानना चाहते है तो ये बुक और इसकी समरी आपके लिए ही है.

इस बुक के ऑथर कौन है ?

इस बुक के ऑथर है Al Ries और Laura Ries एक ऐसे पति पत्नी है जिनकी कंपनी के clients मेंफोर्ड और डिज्नी जैसे बड़े नाम शामिल है ?

SHARE
(Hindi) The Audacity of Hope Thoughts on Reclaiming the American Dream

(Hindi) The Audacity of Hope Thoughts on Reclaiming the American Dream

“बराक ओबामा जब सीनेटर थे तब उन्होंने ऑडेसिटी ऑफ होप लिखा था.  इस बुक में आप उनके लाइफ और उनके विचारों के बारे में और भी ज़्यादा जान पाएंगे. ओबामा ने एक बेहतर अमेरिका की उम्मीद की थी. अपने देश और लोगों के लिए उनका प्यार वाकई तारीफ के काबिल है. उनके इसी पैशन ने उन्हें अमेरिका के सबसे बेस्ट लीडर्स में से एक बना दिया. अगर आप सिविल सर्वेंट बनना चाहते  हैं, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

लॉयर्स, जो पॉलिटिशियन बनना चाहते हैं, गवर्नमेंट वर्कर्स, जो लीडर बनना चाहते हैं 

आँथर के बारे में

बराक ओबामा USA  के 44 वें प्रेसिडेंट  हैं. प्रेसिडेंट  बनने से पहले, ओबामा  सिविल राइट्स के लॉयर थे और उन्होंने  इलिनोइस के सीनेटर के रूप में काम 
किया है. वो डेमोक्रैट पार्टी से हैं। 2009 में, ओबामा को नोबेल पीस प्राइज  मिला. उन्होंने 2014 में ओबामा फाउंडेशन शुरू किया था.

SHARE
(Hindi) The Story of My Experiments with Truth

(Hindi) The Story of My Experiments with Truth

“हम सभी गांधी को भगवान् में विश्वास करने वाले और एक नेशनल लीडर के रूप में जानते हैं. इस बुक में, आप उन्हें एक बेटे, एक हस्बैंड, एक पिता, एक स्टूडेंट, एक टीचर और एक विनम्र आदमी के रूप में जानेंगे. गांधी अपनी गलतियों पर हंसते थे और ऐसे काम करते थे जो दूसरे कभी करने को तैयार नहीं हो सकते. अगर आप गांधीजी के सच के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको ये बुक पढ़नी चाहिए.  

यह बुक किसे पढनी चाहिए

जो लॉयर बनना चाहते हैं, रिलीजियस लीडर, 
पॉलिटिशियन, कॉलेज स्टूडेंट्स, टीचर्स 

ऑथर के बारे में 

महात्मा गांधी एक लॉयर , सिविल राइट एक्टिविस्ट और पोलिटिकल आर्गेनाइजर हैं.
 वो  भारत के राष्ट्रपिता हैं. वो  एक महान लीडर, बुद्धिमान और शांति को बढ़ावा 
देने वाले आदमी थे.

SHARE
(Hindi) Atal Bihari Vajpayee: A Man for All Seasons

(Hindi) Atal Bihari Vajpayee: A Man for All Seasons

“अगर आप अटलजी के बारे में, पार्लियामेंट के बारे में और पॉलिटिक्स के बारे में ज़्यादा जानना चाहते हैं, तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए. अटलजी ने ठोस  सुधार और डेवलपमेंट करने के लिए पोलिटिकल दुश्मनी और विचारों में अंतर को 
अलग रख कर एक शानदार सीख दी है. उन्होंने अपना पूरा जीवन इंडिया की प्रोग्रेस के लिए लगा दिया. उन्होंने दुनिया के सारे लीडर्स और पॉलिटिशंस के लिए एक अच्छा एक्जाम्पल सेट किया है. 

यह बुक किसे पढनी चाहिये

यंग पॉलिटिशियन, गवर्मेंट वर्कर्स, लोब्बीिस्ट , कॉलेज स्टूडेंट्स 

आँथर के बारे में 

किंग्सुक नाग एक अवार्ड विनिंग जर्नलिस्ट और ऑथर हैं. वो टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे कई अखबारों में राइटर  और एडिटर हैं.  2002 में बेस्ट पोलिटिकल  रिपोर्टिंग के लिए उन्हें  प्रेम भाटिया अवार्ड दिया गया था

SHARE
(Hindi) The Magic of Thinking Big

(Hindi) The Magic of Thinking Big

“डेविड स्चवर्त्ज़ कहते हैं कि अगर आप बड़ा सोचते हैं, तो आप बड़े बन जाएंगे . ये बुक आपको खुद पर विश्वास करना, बहाने बनाने से बचना, अपने डर को दूर करना और टॉप पर कैसे पहुंचना है वो सिखाएगी. आप ये भी सीखेंगे कि कब कौन सा डिसिशन लेना है और पॉजिटिव सोच कैसे बना कर रखना है . जैसा आप हमेशा चाहते थे,  आप एक  सक्सेसफुल आदमी  बन सकते हैं. आपको बस अपने सोचने का तरीका बदलने की जरूरत है, शुरुआत इस बुक को पढ़कर करें.

यह बुक किसे पढनी चाहिए

यंग प्रोफेशनल्स, रेगुलर एम्प्लॉईज़, फैमिली के एअर्निंग मेंबर्स, कोई भी जो और ज़्यादा अचीव करना चाहता है 

ऑथर के बारे में 

डेविड जे स्चवर्त्ज़  एक एक्सपर्ट लाइफ स्ट्रैटेजिस्ट  और सेल्फ हेल्प  कोच थे. उन्हें मोटिवेशन देने का लीडर माना जाता है. स्चवर्त्ज़  जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर और एक लीडरशिप कंसल्टेंसी फर्म के फाउंडर भी थे .

SHARE
(Hindi) Jonathan Livingston Seagull

(Hindi) Jonathan Livingston Seagull

“जोनाथन लिविन्स्टन सीगल बेस्ट सेलर बुक्स में से एक है. ये एक सीगल की अनोखी कहानी है, जिसने अलग होने की हिम्मत की और दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन गया. अगर आप सीखना चाहते हैं कि एक लीडर कैसे बनें, प्रॉब्लम्स के सामने कैसे डट कर खड़े रहें या भेदभाव के खिलाफ कैसे खड़े हों, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए. जोनाथन लिविंगस्टन सीगल सच में एक इंस्पायरिंग और यादगार बुक है.

 

य़ह बुक किसे पढनी चाहिये

जो लोग हार मान चुके हैं, जिन्हें बार बार जज और क्रिटिसाइज़ किया जाता है, वो लोग जिन्हें होप और खुद  पर विश्वास करने की ज़रुरत है 

 

आँथर के बारे में 

रिचर्ड बाख एक पायलट और बेस्ट सेल्लिंग बुक के ऑथर हैं. उनके उड़ान के अनुभव अक्सर उनकी बुक्स के टॉपिक होते हैं.  जोनाथन लिविंगस्टन सीगल दो साल तक  न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर लिस्ट में थे . बाख ने बुद्धिमानी, ज्ञान और फिलोसोफी  पर अपनी बुक्स के माध्यम से कई लोगों को छुआ है.

SHARE
(Hindi) Faster Than Lightning: My Autobiography

(Hindi) Faster Than Lightning: My Autobiography

“उसेन बोल्ट इस दुनिया के सबसे तेज़ दौड़ने वाले आदमी हैं. वो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेकर भी हैं. वो इसे कैसे हासिल कर पाए? उनकी  शुरुआत कैसे हुई? कई बार ऐसा भी हुआ कि उसैन बोल्ट फेल भी हुए, उन्होंने जैसे हार मान ली थी. लेकिन फिर भी, वो दौड़ते रहे. इस बुक में, आपको पता चलेगा कि कैसे उसैन बोल्ट औरों से इतना आगे निकल गए. अगर आप एक सक्सेसफुल एथलीट बनना चाहते हैं, तो ये बुक आपके लिए है.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

जो एथलिट /स्पोर्टमैन बनना चाहते हैं, जिन्हें स्पोर्ट्स पसंद है, वो  स्पोर्ट्समैन जो ट्रेनिंग ले रहे हैं.  

आँथर के बारे में

उसैन बोल्ट अब तक के सबसे महान और तेज़ दौड़ने वाले इंसान हैं. वो वर्ल्ड  रिकॉर्ड होल्डर हैं और उन्होंने 8 बार ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीता है. वो  11 बार  वर्ल्ड  चैंपियन भी रहे हैं. 2009 में, बोल्ट को ऑर्डर ऑफ जमैका से सम्मानित 
किया गया था. वो इस अवार्ड को पाने वाले सबसे कम उम्र के आदमी हैं.

SHARE
(Hindi) Alibaba: The House That Jack Ma Built

(Hindi) Alibaba: The House That Jack Ma Built

“$ 25 बिलियन – ये  2014 में अलीबाबा के आईपीओ की वैल्यू है. ये हिस्ट्री का सबसे बड़ा आईपीओ है. अलीबाबा एक टेक जायंट के रूप में  कैसे इतना आगे बढ़ा ? जैक मा  कैसे एक इंग्लिश टीचर से एक इंटरनेशनल बिजनेसमैन बन गए ? अलीबाबा और जैक मा की स्टोरी आपको हैरान कर देगी. अगर आप एक सफल बिजनेसमैन बनना चाहते हैं, तो आपको इस बुक को जरूर पढ़ना चाहिए.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

टेक्नोलॉजी को ज़्यादा यूज़ और पसंद करने वाले, स्टार्ट अप ओनर्स , यंग प्रोफेशनल्स, जो बिजनेसमैन   बनना  चाहते हैं  

आँथऱ के बारे में 

डंकन क्लार्क शुरु से  अलीबाबा के एडवाइजर रहे हैं. उन्होंने बीडीए चाइना को बनाया था  जो इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर  और कारपोरेशन  के लिए एक एडवाइजरी  फर्म है. क्लार्क स्टार्ट-अप कंपनी में भी इन्वेस्ट करते हैं. वो ऑथर  और ई-कॉमर्स के एक्सपर्ट भी हैं.

SHARE
(Hindi) Wings Of Fire

(Hindi) Wings Of Fire

“अगर आप एपीजे अब्दुल कलाम के बारे में और ज़्यादा जानना  चाहते हैं, तो ये बुक आपके लिए है. वो एक मेहनती स्टूडेंट, समर्पित मिसाइल साइंटिस्ट और बहुत पसंद किये जाने वाले  लीडर थे. ये कहानी आपको, तमिलनाडु में उनके  बचपन से लेकर DRDO और ISRO में उनके इम्पोर्टेन्ट कंट्रीब्यूशन तक की जर्नी के बारे में बताएगी. इस बुक में आप एरोस्पेस के बारे में कई बातें जानेंगे. आप  इंडिया के मिसाइल मैन कहे जाने वाले एपीजे से लाइफ के इम्पोर्टेन्ट लेसंस भी सीखेंगे.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

स्टूडेंट्स, टीचर्स, जो साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, जो सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं 

आँथर के बारे में

एपीजे अब्दुल कलाम  मिसाइल साइंटिस्ट और भारत के पूर्व प्रेजिडेंट हैं.उन्हें सब प्यार से मिसाइल मैन कहते हैं . अरुण तिवारी एक प्रोफेसर और मिसाइल साइंटिस्ट  हैं. उन्होंने डीआरडीओ में कलाम के साथ काम किया है. साथ में, 
उन्होंने 5 बुक्स लिखीं हैं.

SHARE
(Hindi) The Five Love Languages

(Hindi) The Five Love Languages

“द फाइव लव लैंगुएजेस हैं  बोल कर प्यार जताना, सेवा करना , गिफ्ट लेना , क्वालिटी समय बिताना और फिजिकल टच. अपने रिलेशनशिप के लिए, आपको अपने पार्टनर  के  प्राइमरी लव लैंग्वेज  को समझना चाहिए. इस तरह, आप झगड़ों से बच सकते हैं और एक मजबूत रिश्ता बना सकते हैं. अगर आप जिन लोगों से प्यार करते हैं उन्हें  ज़्यादा समझना चाहते हैं और एक साथ बूढ़े होना चाहते हैं, तो आपको इस बुक को ज़रूर पढ़ना चाहिए.

यह बुक किसे पढनी चाहिए

शादी शुदा कपल, सिंगल यंग प्रोफेशनल्स, जो कपल रिलेशनशिप में हैं, रोमांटिक पार्टनर्स 

ऑथर के बारे में 

गैरी चैपमैन एक मैरिज काउंसलर और रेडियो टॉक शो होस्ट हैं. उन्हें  मैरिज , परिवार और रिश्तों पर सलाह देने का 40 वर्षों का एक्सपीरियंस  है. वो  डॉक्टर ऑफ़ थिओलोग्य और एक बैपटिस्ट चर्च के सीनियर पास्टर भी हैं.

SHARE