Browsed by
Category: GIGL Technical

(Hindi) Tipping point : how little things can make a big difference

(Hindi) Tipping point : how little things can make a big difference

“क्या आपको कभी कोई वंडरफुल आईडिया आया जो आपको लगा कि काम कर सकता है, लेकिंन स्टार्ट करने के कुछ ही टाइम बाद आप ये सोच के डिसकरेज़ होने लगे कि अब आगे कैसे होगा? क्या आप जानना चाहेंगे कि फ्यूचर में अपने आईडियाज़ को मेटीरियलाइज कैसे किया जाये? तो ये जानने के लिए बने रहिये हमारे साथ क्योंकि हम आपको सो-कॉल्ड टिपिंग पॉइंट के सबसे इम्पोर्टेन्ट केरेक्टरस्टिक्स बताने वाले है.

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) जोइंसान चाहता है की उसका आईडिया वायरल हो जाए .
2) वो इंसान जो जानना चाहता है की कोई भी आईडिया फेमस कैसे होता है .
3) हर एक बिजनेस मैन .

इस बुक के ऑथर कौन है ?
Malcolm Gladwell एक फेमस कैनेडियन ऑथर, जर्नलिस्ट और एक पब्लिक स्पीकर है .इन्होने बहुत फेमस बुक्स लिखी है जैसे की :- ब्लिंक:- थे पावर ऑफ़ थिंकिंग विथाउट थिंकिंग , outliers :- दी स्टोरी ऑफ़ सक्सेस , what दी डॉगसॉ एंड other एडवेंचर्सेट्स.

SHARE
(Hindi) Lean In: Women, Work, and the Will to Lead

(Hindi) Lean In: Women, Work, and the Will to Lead

“क्या आप जानना चाहते हैं कि शेरिल सैंडबर्ग गूगल के सीईओ और फेसबुक के सीओओ के रूप में कैसे सफल हुई ? 2011 में, फोर्ब्स पत्रिका ने शेरिल को विश्व की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं में टॉप5 के रूप में लिस्ट किया। उसने यह कैसे किया? पुरुषों के द्वारा डोमिनेट की जाने वाली दुनिया में वह कैसे बढ़ीं?

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) हर एक औरत या लड़की जो आगे बढ़ना चाहती है .
2) वो इंसान जो जानना चाहता है की एक लेडी कैसे दुनिया की सबसे फेमस कम्पनीज की टॉप पोजीशन में रही
3) हर एक बिजनेसमैन .

इस बुक के ऑथर कौन है ?
Sheryl Sandberg एक अमेरिकन सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव ,ऑथर और एक billionaire है | ये फेसबुक की COO है और leanin ऑर्ग की फाउंडर है | Sheryl फेसबुक की बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स में सबसे पहली महिला है |

SHARE
Start With Why (English)

Start With Why (English)

“Why you should read this book

 

Start with why means start with the purpose. People buy a product not because of the cool features or the complicated methods to make it. The questions is what your company can do for the customers and what your product means to them. If you want to make your business sell, this book is a must-read.

 

Who should read this

 

New business owners; product developers; marketing staff; Aspiring entrepreneurs

 

About the author

 

Simon Sinek is a famous motivational speaker and author. He has been invited to speak at TEDx and UN Leaders Summit. He has written 5 books about business and organizations.

SHARE
Outliers (English)

Outliers (English)

“Why you should read this book

 

We often  define success as an individual achievement. But have you ever thought that a person's upbringing, culture and tradition is a big factor in his or her success? In this book, you will learn about the importance of opportunity and 10,000 hours of practice. An outlier is someone who's successful and extraordinary. If you want to become one, you should definitely read this book.

 

Who should read this

 

Aspiring musicians, artist, writers, athletes etc; Anyone who wants to excel in his or her field

 

About the author

 

Malcolm Gladwell is a trusted journalist and best-selling author. He has been writing for The New Yorker since 1996. Gladwell had published a total of 6 books. Most of them made it to the New York Times bestseller list. 

SHARE
(Hindi) Why I created this App.

(Hindi) Why I created this App.

“Is Audio me hamne bataya hai ki hamne ye app kyu create kari. Aur apne busy schedule ke bavjood har hafte ham ye ek ek summary kyu daal rhe hai.

Dosto ham chahte hai ki ham is app me jaldi se jaldi 4000 summaries le ke aaye. Jiske liye hame IDEAS aur aap logo ki help chahiye hogi. Umeed hai ki aapko is audio se inspiration milegi..

Agar aap apni stody GIGLers ke saath share katna chahte hai to aap hame apni story [email protected] par mail kar sakte hai.

“”JAI HIND””

SHARE
(Hindi) The Ultimate Sales Letter: Attract New Customers. Boost Your Sales.

(Hindi) The Ultimate Sales Letter: Attract New Customers. Boost Your Sales.

“आज कल के सारे इंटरनेट गुरुओ के गुरु डैन कैनेडी ने ये किताब लिखी है | किसी का भी अगर बिज़नेस से लेना देना है तो ये समरी उसके लिए है | फिर चाहे वो ऑनलाइन बिज़नेस हो या ऑफलाइन |

ये बुक किसके काम आएगी ?
1 बिजनेस मैन
2 सेल्स
3 मार्केटिंग
4 कोई भी जो ह्यूमन साइकोलॉजी को समझना चाहता हैं.

इस बुक के ऑथर कौन है ?

डैन कैनेडी एक बिज़नेस कोच ,एडिटर , कंसलटेंट और एक फेमस ऑथर रहे हैं | आज कल के सारे ऑनलाइन बिज़नेस गुरुओ ने इनसे बहुत कुछ सीखा हैं | इनकी सारी बुक्स में इनकी सालो की मेहनत हैं और हम आपको रेकमेंड करते हैं की आप इनकी सारी बुक्स खरीदे और पढ़े |

SHARE
(Hindi) My life in advertising

(Hindi) My life in advertising

“क्या आपको इफेक्टिव एडवरटाईजिंग के सीक्रेट्स जानने है?  क्या आप जानना चाहते कि क्लोडहोपकिंस ने अपने  35  साल के एडवरटाईजिंग करियर में कैसे प्रोस्पर किया? ऑथर इन सालो में एक फेमस और रिचएडराइटर बना.  लेकिन उनके साथ स्टार्टिंग से ऐसा नहीं था. क्लोड ने खुद अपनी सक्सेस स्टोरी लिखी जिसकी समरी आप सुनने जा रहे है..

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

1 बिज़नेस से कुछ भी लेना देना है तो ये बुक पढ़ो ?
2 एडवरटाइजिंग करनी है तो ये बुक पढ़ो ?
3 एक ऐसे आदमी से मार्केटिंग सीखना चाहते हो जिसने  35 साल तक यही काम किया है तो ये बुक पढ़ो.

इस बुक के ऑथर कौन है ?

Claude Hopkins एडवरटाइजिंग के बादशाह रहे है जिन्होंने बहुत फेमस ब्रांड्स को सक्सेसफुल बनाया है जैसे की पेप्सोडेंट, Quaker ओट्स, Schlitzबियर, Dove सोप, Palmolive etc.

SHARE
(Hindi) DotCom Secrets: The Underground Playbook for Growing your Company..

(Hindi) DotCom Secrets: The Underground Playbook for Growing your Company..

“Russell Brunson ने सिर्फ एक ही क्लाइंट से वन मिलियन डॉलर पैसे कैसे कमाए,  क्या आप ये बात जानना चाहते है ? तो इसका जवाब और बाकी और भी बहुत कुछ आपको इस किताब से पता चलेगा. आपको बस ऊपर की बात पता है, अन्दर क्या छुपा है ये तो आपको मालूम ही नहीं है. ये कंपनियां कुछ ऐसी टेक्नीक्स और स्ट्रेटीज़ यूज़ करती है जिससे ये इतनी सक्सेसफुली काम करती है. और अच्छी बात ये है कि अब आप भी ये सीक्रेट्स जानने वाले है. 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

1 अगर आप ऑनलाइन बिज़नेस में इंटरेस्टेड है…. अगर आप ऑफलाइन बिज़नेस भी कर रहे है तो भी आपको ऑनलाइन मार्केटिंग के बारे में तो सीखना ही पड़ेगा |
2 जिन्हे मिलियन डॉलर कम्पनीज के काम करने के तरीके सीखने है |

इस बुक के ऑथर कौन है  ?

Russell Brunson एक ऑनलाइन मार्केटर है जिन्होंने एक कंपनी खोली है  Click funnels जो की एक बहुत ही सक्सेसफुल कंपनी है | इससे पहले भी Russell कई ऑनलाइन कम्पनीज खोल चुके है जैसे की सप्लीमेंट कंपनी (जिससे वो हर रोज़ 14 लाख रूपए कमाते थे ), पोटैटोगन etc.

SHARE
(Hindi) The Fred Factor: How Passion in Your Work and Life Can Turn the Ordinary …

(Hindi) The Fred Factor: How Passion in Your Work and Life Can Turn the Ordinary …

“कोई भी जॉब छोटी या बड़ी नहीं होती. फ्रेड हमें सिखाता है कि हम एक ओर्डीनेरी काम को भी एक्स्ट्राओर्डीनेरी बना सकते है. अगर हम ऑनेस्ट है और एफर्ट्स करते है तो खुद के अलावा दूसरो की लाइफ में भी बदलाव ला सकते है. फ्रेड हमे वैल्यू एड करना सिखाता है जो हम अपने प्रोडक्ट और सर्विस को दे सकते है. ऑनेस्टी, पंक्चुएलिटी, एम्पेथी और काइंडनेस जैसे प्रिंसिपल्स फोलो करके हम भी फ्रेड की तरह अपने काम को एंजॉयबल बना सकते है. 

•    ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
ये बुक हर उस इंसान के लिए है जो एक नोर्मल जॉब करता है या फिर खुद को जॉब के लायक बनाना चाहता है. इस बुक के ऑथर का मानना है कि हम सबके अंदर एक फ्रेड मौजूद है. अगर आपको भी फ्रेड की स्टोरी ने इंस्पायर किया है और आपको ये समरी पसंद आई हो तो एक बार ये बुक जरूर पढ़े.  

•    इस बुक के ऑथर कौन है?

इस बुक के राइटर मार्क संबोर्न एक प्रोफेशनल स्पीकर, ऑथर और एंटप्रेन्योर है. फ्रेड फैक्टर उनकी फेमस बुक है और इसकी वर्ल्ड वाइड 2 मिलियन से भी ज्यादा कॉपीज बिक चुकी है. उन्होंने कई सारे ऑडियो-वीडियो ट्रेनिंग प्रोगाम्स भी लिखे है जैसे लीडरशिप, चेंज, टीमवर्क, कस्टमर सर्विस वगैरह. उनकी वीडियो सीरीज “टीम बिल्डिंग’ यू.एस. की नंबर दो बेस्ट एजुकेशन वीडियो सीरीज है.

SHARE
(Hindi) Ogilvy on Advertising

(Hindi) Ogilvy on Advertising

“क्या आप जानना चाहते है की दुनिया के best advertiser कैसे सोचते है, वो कैसे अपने कैम्पैन्स चलाते है और कम्पनी को करोडो का फायदा करवाते है …..?  अगर इसका जवाब हाँ है तो ये किताब आपके लिए ही है 

यह किताब किसे पढ़नी चाहिए ?

1 जो एडवरटाइजिंग के नियमो को जानना चाहता है 
2 जो कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन बिज़नेस करना चाहता है 
3 जो advertisement  कैंपेन करना चाहता है चाहे फेसबुक पर या यूट्यूब पर या किसी और प्लेटफार्म पर 

इस बुक के ऑथर कौन है ?

डेविड ओगिल्वी एक ब्रिटिश  advertising टाइकून रह चुके है जिन्हे  “”फादर ऑफ़ मॉडर्न एडवरटाइजिंग”” भी कहा जाता है.

SHARE
(English) Who Moved My Cheese?

(English) Who Moved My Cheese?

“Why you should read this Book

 

Nothing is permanent in the world and so you must change as well. If you are a bread winner or a regular employee, you should definitely read this book. Change will always happen. People are depending on you, so you must always be prepared. Who Moved My Cheese is a unque story in which you'll learn valuable lessons in life.

 

Who should read this

 

regular employees; Professionals; Bread Winners; people of all occupations

 

About the author

 

Spencer Johnson is a medical doctor and best-selling author. He wrote 10 popular books including Who Moved My Cheese and One Minute Manager. He sold over 50 million copies worldwide. His works had been printed in 47 languages.

SHARE
(Hindi) Total Recall: My Unbelievably True Life Story

(Hindi) Total Recall: My Unbelievably True Life Story

“आर्नोल्ड शीवार्त्ज़निगर की लाइफ टर्मीनेटर वाले हीरो से कहीं बढकर है. वो हमेशा से एक स्ट्रोंग डीटरमिनेशन वाले इन्सान और एक डेडीकेटेड फेमिली मेन रहे है. उनकी लाइफ के कुछ प्रिंसिपल है जो उन्होंने अपनी इस बुक के थ्रू अपने चाहने वालो के साथ शेयर किये है. आप भी अपनी लाइफ में वो सब अचीव कर सकते हो जिसका आपने सपना देखा है.

 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

टर्मीनेटर के रोल में आर्नोल्ड शीवार्त्ज़निगर को कोई नहीं भूल सकता. वो इंटरनेशल मूवी स्टार तो है ही साथ ही बॉडी बिल्डिंग के गॉड भी रहे है. ऐसा कोई जिम नहीं होगा जहाँ पर आर्नोल्ड शीवार्त्ज़निगर के पोस्टर ना लगे हो. उनकी जैसी बॉडी हर कोई पाना चाहता है लेकिन उनके जैसी स्ट्रोंग विलपॉवर चाहिए तो एक बार ये बुक ज़रूर पढ़े. 

 इस बुक के ऑथर कौन है?

ये बुक आर्नोल्ड शीवार्त्ज़निगरकी ऑटोबायोग्राफी है जो उन्होंने लिखी और इसे अक्टूबर 1, 2012 में रिलीज़ किया गया.

SHARE
(Hindi) India 2020

(Hindi) India 2020

“इण्डिया 20-20 हमे एक ऐसे इण्डिया की पिक्चर दिखाता है जो मॉडर्न टेक्नोलोजी के साथ डेवलप बनेगा. इसके लिए हमे सर्विस, हेल्थ, एग्रीकल्चर और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे हर सेक्टर में इम्प्रूव करना होगा. हमे सेल्फ रिलाएंट बनना होगा. हमारा गोल है कि हम अपनी ज़रूरत की हर मशीन और टूल्स अपने ही देश में बनाये. डॉक्टर एपीजे कलाम के हिसाब से हमें अपने देश से गरीबी को पूरी तरह हटाने में अभी टू डिकेड्स और लग सकते है. लेकिन अब जब 2020 आने ही वाला है तो इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि हम सही राह पर चल रहे है. इस बुक समरी में हम आपको बताएँगे कि इंडिपेंडेस से लेकर अब तक इण्डिया ने कितना कुछ हासिल किया है. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

इण्डिया के हर एक निवासी को ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए. ये बुक नहीं बल्कि एक महान साइंटिस्ट और हर इंडियन के रोल मॉडल डॉक्टर कलाम का एक सपना है. और ये सपना अब हम सबको मिलकर पूरा करना है. इस बुक को पढकर हर इन्डियन को अपनी ड्यूटी और राइट्स के बारे में पता चलेगा. 

इस बुक के ऑथर कौन है?

लेट. डॉक्टर अब्दुल कलाम और प्रोफेसर वाई. एस. राजन ने मिलकर ये बुक लिखी है जो इंडिया के फ्यूचर का एक विजन है.

SHARE
(Hindi) Einstein: His Life and Universe

(Hindi) Einstein: His Life and Universe

“क्या आप जानना चाहते है की आइंस्टीन का दिमाग कैसे काम करता था ? या फिर उन्होंने कैसे अपनी फेमस ईक्वेशन e=mc2 बनाई ? तो इस बुक समरी को में आपको इन सवालो के जवाब मिल जायेंगे |.

 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

1) हर स्टूडेंट जो कुछ लाइफ में बड़ा करना चाहते है |
2) वो लोग जो जानना चाहते है की आइंस्टीन का दिमाग कैसे काम करता था ?
3) जिन्हे साइंटिस्ट या इंजीनियरिंग में इंटरेस्ट है |

 

इस बुक के ऑथर कौन है ?

वॉटर इससेक्सोन एक फेमस अमेरिकन ऑथर, हिस्टोरियन और जर्नलिस्ट है | जिन्होंने बहुत फेमस biographies लिखी है जैसे की लेओनार्दो डा विन्ची , स्टीव जॉब्स, बेंजामिन ग्रैहम, अल्बर्ट आइंस्टीन और हेनरी किसिंजर | मुकेश अम्बानी कहते है की वॉटर इससेक्सोन उनके फेमस ऑथर है और उन्होंने इससेक्सोन की सारी किताबे पढ़ी है |

SHARE
(Hindi) Wizard: the Life and Times of Nikola Tesla

(Hindi) Wizard: the Life and Times of Nikola Tesla

“टेस्ला वर्ड का मतलब है इलेक्ट्रीसिटी. और इस बुक में आप इसके बारे में पढेंगे कि क्यों टेस्ला अपने नाम को सार्थक करती है. निकोला टेस्ला वो इंसान थे जिनकी बदौलत हम आज अपने घरो में इलेक्ट्रीसिटी यूज़ करते है, चाहे टीवी हो या सेल फोन चार्जिंग या एयर कंडिशन चलाना. आज जो इलेक्ट्रीसिटी हम अपने घरो, ऑफिस और शोपिंग माल्स में यूज़ कर रहे है, ये सब निकोला टेस्ला की वजह से ही मुमकिन है….

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?

हर वो इंसान जिसे साइंस और टेक्नोलोजी से प्यार है और जिन्हें निकोला टेस्ला की एक्स्ट्राओर्डीनेरी लाइफ मेस्मराइज करती है उन लोगो के लिए ये बुक एक गिफ्ट है. ये बुक हमे उस दौर में ले जाती है जब साइंस की दुनिया में कई तरह के एक्सपेरिमेंट्स हो रहे थे. निकोला टेस्ला ने अपनी पूरी लाइफ ह्यूमेंनिटी के नाम कर दी थी और यही एक ग्रेट साइंटिस्ट की सबसे बड़ी पहचान है. 

इस बुक के ऑथर कौन है?

ये बुक मार्क सीफर Marc Seifer ने लिखी है. मार्क 17 फरवरी, 1948 में पैदा हुए थे. वो एक अमेरिकन ऑथर है और रोजेर विलियम्स यूनिवरसिटी के रीटायर्ड प्रोफेसर है जिन्होंने हैण्डराइटिंग ऐनालिसिस, ह्यूमन कोंश्स एंड माइंड पर भी कई बुक्स लिखी है. निकोला टेस्ला की पर उनकी लिखी इस बायोग्राफी को साइंटिफिक अमेरिकन ने “सिरियस स्कोलरशिप” कहा है.

SHARE