Browsed by
Category: GIGL Technical

(Hindi) Marketing Management: Millennium Edition

(Hindi) Marketing Management: Millennium Edition

“इस बुक में, आप असरदार मार्केटिंग कैसी होती है उसके बारे में जानेंगे. आप ज़रूर सबसे ज़्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट्स बनाना चाहते होंगे, कस्टमर का विश्वास जीतना चाहते होंगे और मार्केट में सबसे आगे रहने वाले ब्रांड बनना चाहते होंगे. ऐसे भी ब्रांड्स हैं जो बहुत लम्बे समय से बने हुए हैं. इस बुक से जानिये कि उन्होंने ये कैसे किया. अगर आप ब्रांडिंग, मार्केटिंग, एडवरटाइजिंग या सेल्स  में काम करते हैं, तो आपको ये बुक बहुत हेल्प करेगी  . 

यह बुक किसे पढनी चाहिए

बिज़नेस स्टूडेंट्स, मार्केटिंग, ब्रांडिंग, एडवरटाइजिंग और सेल्स प्रोफेशनल्स 

ऑथर के बारे में 

फिलिप कोटलर मार्केटिंग  पर लिखी हुए 60 बुक्स के ऑथर  हैं. वो  एक मार्केटिंग कंसलटेंट और बहुत नामी प्रोफेसर भी हैं. केविन लेन केलर फेमस टेक्स्टबुक , स्ट्रेटेजिक ब्रांड मैनेजमेंट  के ऑथर  हैं. वो एक प्रोफेसर और एक ब्रांडिंग कंसलटेंट  भी हैं.

SHARE
(Hindi) The Art of Public Speaking

(Hindi) The Art of Public Speaking

“पब्लिक स्पीकिंग के मास्टर डेल कारनेज अपनी बुक” द आर्ट ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग” से हमे ये बताते है कि हर आर्ट की तरह आर्ट ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग के भी कुछ रूल्स है जो स्पीकर को फोलो करने होते है. और बिना प्रेक्टिस के कोई मास्टर नहीं बनता. पब्लिक स्पीकिंग में वौइस् टोन, पिच, एम्फेसिस, कांफिडेंस, फीलिंग्स और डिसप्लीन जैसी चीजों की बहुत इम्पोर्टेंस होती है और एक स्पीकर को इन सब बातो का ध्यान रखना जरूरी है. एक शानदार और इफेक्टिव स्पीच वो होती है जो लोगो को लम्बे टाइम तक याद रहे और ऐसी स्पीच तभी डिलीवर हो सकती है जब आपने महीनो प्रेक्टिस की हो और इस बुक में दिए टिप्स और गाइड लाइन्स को फोलो किया हो. एक स्पीकर के तौर पर आपको पब्लिक स्पीकिंग से रिलेटेड जो भी इन्फोर्मेशन चाहिये वो सब आपको इस बुक में मिलेगी. 

   ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
अगर आप पब्लिक स्पीकिंग के नाम से ही नर्वस हो जाते है तो ये बुक आपके बेहद काम की है. खासकर उन लोगो को ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए जिन्हें ऑडियंस के सामने अक्सर बोलना पढता है. ये बुक मार्केटिंग और सेल्स प्रोफेशनल्स, टीचर्स, ओरेटर्स, स्टूडेंट्स, लीडर्स के लिए बहुत ज्यादा यूजफुल है. पब्लिक स्पीकिंग का डर सबके अंदर होता है और इस डर को दूर करने के लिए आप इस बुक की टेक्नीक्स और टिप्स फोलो करके एक प्रोफेशनल स्पीकर बन सकते हो. 

  इस बुक के ऑथर कौन है? 
डेल कार्नेज जो कि एक अमेरिकन राइटर और लेक्चरर, कोर्पोरेट ट्रेनर, सेल्फ हेल्प बुक ऑथर, और पब्लिक स्पीकर है. उनका जन्म नवंबर 24, 1888 में अमेरिका में एक काफी गरीब फेमिली में हुआ था. उन्होंने कई सारी सेल्फ हेल्प और मोटिवेशनल बुक्स लिखी जिनमे आर्ट ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग के अलावा, “हाउ टू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लूएंश पीपल”, जो आज की डेट में भी काफी पोपुलर बुक है, और उनकी एक और बुक”हाउ टू स्टॉप वरीइंग एंड स्टार्ट लिविंग” भी बेस्ट सेलर्स बुक्स में शामिल है. 

SHARE
(Hindi) The Conscious Parent: Transforming Ourselves, Empowering Our Children

(Hindi) The Conscious Parent: Transforming Ourselves, Empowering Our Children

“हर बच्चा अलग है, डिफरेंट है इसलिए उसे उसकी यूनिकनेस के साथ एक्सेप्ट करे. जब आप पेरेंट बनते है तो आपके कंधे पर आपके बच्चे की पूरी जिम्मेदारी होती है और आप इस जिम्मेदारी को कितनी अच्छे या बबुरे तरीके से उठाते है ये डिपेंड करता है कि आपका बचपन कैसा था. अच्छा था या कडवी यादो से भरा था, वो आज आपके बच्चे को और उसके साथ आपके रिश्ते को अफेक्ट कर सकता है. एक कांशस पेरेंट को क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए ये सब आपको इस बुक में मिलेगा. 

•    ये बुक किस किसको पढनी चाहिए?
ये बुक हर पेरेंट को जिनके बच्चे है या होने वाले है, ज़रूर पढनी चाहिए. अगर आप अपने बच्चे के साथ एक स्ट्रोंग, हेल्थी और हैप्पी रिलेशनशिप चाहते है तो इस बुक को पढ़े और इसमें दिए गए टिप्स और आईडियाज से अपने बच्चो के साथ लाइफ लॉन्ग चलने वाला एक प्यार भरा रिलेशनशिप बिल्ड करे. 

•    इस बुक के ऑथर कौन है? 
डॉक्टर शेफाली झवेरी इस बुक की ऑथर है. वो एक मल्टी टेलेंटेड पर्सनेलिटी है. वो एक क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट है, एक इंटरनेशनल स्पीकर है और तीन बेस्ट सेलर बुक्स की ऑथर भी है. उनकी तीनो बुक्स पेरेंटिग पर है, द अवेकंड फेमिली, द कांशस पेरेंट और आउट ऑफ़ कण्ट्रोल ने पेरेंटिंग पर लोगो का पर्सपेक्टिव ही बदल कर रख दिया है. इण्डिया में जन्मी और पली-बड़ी डॉक्टर शेफाली 21 साल की उम्र में यू.एस. मूव हो गयी थी. उन्होंने कैलीफोर्निया इंस्टीटयूट ऑफ़ इंटीग्रल स्टडीज से मास्टर्स की डिग्री ली और उसके बाद कोलम्बिया यूनिवरसिटी से क्लिनिकल साइकोलोजी में पी.एच.डी किया. वो कहती है कि “पेरेंटिंग एक एक्सट्रीमली चेलेंजिंग टास्क है जो हमे एक्स्पिरियेश करना पड़ता है और कोई पेरेंट परफेक्ट नहीं होता.

SHARE
(Hindi) Mein Kampf

(Hindi) Mein Kampf

“हिटलर का नाम सुनते है एक ऐसे आदमी की याद आती है जिसकी सनक और जाति प्रेम ने ना जाने कितने मासूमो की जान ली, कितनो को अपने घर से बेघर होकर भागना पड़ा. वो एक ऐसा तानाशाह था जिसने दुनिया में सिर्फ नफरत का जहर फैलाया, जिसने इंसानों को उनकी जाति और कल्चर के बेस पर बाँटने की कोशिश की. जेविश कम्यूनिटी का सबसे बड़ा दुश्मन जिसके वहशीपन का सबूत है नाज़ी कोंस्ट्रेशन कैम्पस जहाँ हैवानियत की सारी हदे पार की गयी थी. मॉडर्न टाइम के ऐसे खूंखार लीडर की लाइफ स्टोरी पढकर हमे यही सीखने को मिलता है दुनिया नफरत से नहीं बल्कि इंसानियत और प्यार से चलती है. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए? 

हर वो इन्सान जो ग्रेट डिक्टेटर अडोल्फ़ हिटलर की लाइफ के बारे में जानना चाहता है उसे ये बुक पढके देखनी चाहिए. एडोल्फ हिटलर दुनिया का महान डिक्टेटर था. इसमें कोई शक नहीं कि वो एक इन्फ्लुएंशल पर्सनेलिटी का मालिक था जिसने जेर्मनी के लोगो को आर्यन रेस का बताकर उन्हें अपने सुपीरियर होने का एहसास दिलाया था. लेकिन हिटलर की सनक और जिद ने लाखो लोगो का कत्लेआम किया, होलोकास्ट बनाये और टॉर्चर करने के लिए उन्हें नाज़ी कैम्प में डाल दिया था.  

इस बुक के ऑथर कौन है? 

इस बुक के ऑथर खुद हिटलर है. वो एक जर्मन पोलिटिशियन और नाज़ी लीडर था. वो 20 अप्रैल 1889 ऑस्टिया में पैदा हुआ था जो तब ऑस्ट्रिया हंगरी का पार्ट था. उसकी ऑटो बायोग्राफी मियन कम्फ 1925 में पब्लिश हुई थी. इस बुक के आलावा हिटलर की मौत के बाद उसकी कई सारी स्पीचेस भी छपी. वो एक बड़ा ही इन्फ्लुयेंश्ल स्पीकर था जो लाखो लोगो को इंस्पायर करके अपनी बात मानने पर मजबूर कर देता था. 30 अप्रैल, 1945 में नाजियो की हार के बाद उसने खुद को अपनी ही रिवोल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. 

SHARE
(Hindi) Why I Killed Gandhi

(Hindi) Why I Killed Gandhi

“क्या आप जानना चाहते है कि एक आदमी जिसने गांधीजी को मारा उसकी परवरिश कैसी थी. उसकी सोच क्या थी? इतना बड़ा गुनाह करने के बावजूद वो क्यों सोचता था कि वो सही है. अगर आप ये सब जानना चाहते है तो इस समरी को पूरा सुने. 

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए. 

हर उस हिन्दुस्तानी को जो जानना चाहता है कि आज़ादी के बाद किस तरह से देश के हालत बदले, हमे किन-किन परेशानियों का सामना करना पड़ा. जो आज़ादी हमे इतनी मुश्किलों के बाद मिली उसे हासिल करने में ना जाने हमे कितनी ही कुर्बानियां देनी पड़ी. अपने देश और देश के इतिहास को जानने के लिए ये बुक एक बार पढकर देखे. अगर आप एक स्टूडेंट है तो ये बुक आपको ज़रूर पढके देखनी चाहिए. 

इस बुक के ऑथर कौन है.

ये बुक नाथूराम गॉडसे ने मरने से पहले जेल में तब लिखी थी जब उसे गांधीजी की हत्या के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गयी थी. नाथूराम गॉडसे 19 मई, 1910 में पुणे की एक मराठी परिवार में पैदा हुआ था. गॉडसे एक हाई स्कूल ड्राप आउट था. अपनी स्कूली पढ़ाई बीच में ही छोडकर नाथूराम ने आरएसएस और हिन्दू महासभा ज्वाइन कर ली थी. बाद में उसने हिन्दू राष्ट्र दल नाम से अपनी खुद की ऑर्गेनाइजेशन भी बनाई. 15 नवम्बर, 1949 में उसे अम्बाला जेल में फांसी दी गयी थी.

SHARE
(Hindi) Never Split the Difference: Negotiating As If Your Life Depended On It

(Hindi) Never Split the Difference: Negotiating As If Your Life Depended On It

 परिचय (Introduction) नेगोशिएशन में स्पेशलिस्ट एक फॉर्मर ऍफ़बीआई एजेंट आपको टेन्स और एन्जोएबल एडवेंचर पर ले के जाता है जहाँ आप सिख्नेगे कि बेहद क्रिटिकल सिचुएशंस को कैसे कण्ट्रोल किया जाए. इस बुक समरी  से आप जानेगे कि नेगोशिएशन एक psychological प्रोसेस है और इसे हम एक स्किल की तरह आसानी से सीख सकते हैं। जो टूल्स और टेक्नीक्स नेगोशिएशन में यूज़ होते है, वो बेहद काम के है और यहाँ हम आपको बताएँगे कि कैसे और क्यों ये टूल्स…

Read More Read More

SHARE
(Hindi) Losing My Virginity

(Hindi) Losing My Virginity

परिचय Introduction क्या आपको पता है रिचर्ड ब्रान्सन विर्जिन ग्रुप के सक्सेसफुल ओनर कैसे बने ? कैसे वो एक फेमस एंटप्रेन्योर, वर्ल्ड रिकॉर्ड ब्रेकर और फिलानथ्रोपिस्ट हुए? अगर आपको जानना है तो इस बुक में आपको उनकी लाइफ स्टोरी मिलेगी. रिचर्ड ने जब 17 साल के थे तो उन्होंने एक मैगजीन स्टार्ट की. फिर वर्जिन म्यूजिक और वर्जिन रिकार्ड्स को ट्रांसफॉर्म करके उन्होंने इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया. वर्जिन एयरलाइन्स के साथ उन्होंने अपना बिजनेस एक्सपेंड किया. उन्हें एडवेंचर से…

Read More Read More

SHARE
(Hindi) See You at the Top

(Hindi) See You at the Top

“अगर आपको लगता है कि आप अभी बॉटम में हैं, तो ज़िग ज़िगलर का कहना है कि आपको टॉप पर पहुँचने  के लिए सिर्फ छह स्टेप्स को सीखने की ज़रुरत है. वो हैं सेल्फ इमेज, रिलेशनशिप , गोल्स, आपकी सोच, वर्क और इच्छा. इन स्टेप्स 
को अपनाइये और मौका, खुशियां, पैसा और अच्छे हेल्थ के दरवाज़े आपके लिए खुल जाएंगे. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं या आप कहां से आए हैं, आपके पास सारी क्वालिटीज़ हैं.  अगर आप अपने लाइफ को और बेहतर बनाना  चाहते हैं और आगे बढ़ना चाहते हैं, तो ये बुक आपके लिए है. 

यह बुक किसे पढनी चाहिए

रेगुलर, एम्प्लॉईज़, पेरेंट्स, टीचर्स, मैनेजर्स, एथलीट्स , कोई भी जो ज़्यादा दे कर ज़्यादा अचीव करना चाहता है 

ऑथर के बारे में 

ज़िग ज़िगलर एक मोटिवेशनल स्पीकर,ऑथर  और सेल्समैन हैं. उन्होंने 30 से भी ज़्यादा बुक्स  लिखी हैं. उन्होंने लम्बे समय  तक एक मोटिवेशनल स्पीकर  के रूप में काम किया. जिग जिगलर एक एक्सपर्ट सेल्समेन  हैं. उन्होंने पूरे अमेरिका में 
सेल्सपर्सन के लिए कई लेक्चर  और सेमिनार दिए हैं .

SHARE
(Hindi) The Last Lecture

(Hindi) The Last Lecture

“ये बेस्ट सेलर  बुक 2007 में रैंडी पॉश द्वारा दी  गयी इंस्पायरिंग  लेक्चर के ऊपर लिखी गयी है. ये उन्होंने पैंक्रियास के कैंसर से मरने के कई महीने पहले दिया था. मैसेज ये है कि अपने बचपन के सपनों का पीछा करें और अपनी क्रिएटिविटी को बहने दें. गर आपको साहस, होप और इंस्पिरेशन  की ज़रुरत है, तो ये बुक आपके लिए  है.

यह बुक किसे पढनी चाहिये

बिजनेसमैन, मार्केटिंग स्टाफ, जो बिज़नेस ओनर बनने  की इच्छा रखते हैं, यंग प्रोफेशनल्स 

आँथऱ के बारे में

रैंडी पॉश कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी  में प्रोफेसर और कंप्यूटर साइंस में पीएचडी हैं. 2007 में, रैंडी “”रियली अचीविंग योर चाइल्डहुड ड्रीम्ज़”” टाइटल  वाले अपने लेक्चर के कारण पॉपुलर हुए . 2008 में पैंक्रियास  के कैंसर से उनकी मृत्यु हो गई लेकिन उनकी बातें और उनकी जीवन की कहानी लोगों को इंस्पायर  करती रही.

SHARE
(Hindi) One Thousand Ways to Make $1000

(Hindi) One Thousand Ways to Make $1000

“क्या आप भी $1000 डॉलर्स कमाने के 1000 तरीके जानना चाहते है? इस बुक summary में हम आपको अलग-अलग लोगो की कुछ ऐसी ही स्टोरीज़ बताने जा रहे है जो अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने में सक्सेसफुल रहे और आज एक हैप्पी लाइफ जी रहे है. इनमे से कुछ लोग तो ऐसे है जिनके पास पहले कोई जॉब नहीं था, और कुछ ने यंग एज में ही अपना काम स्टार्ट कर दिया था. हालाँकि इन लोगो को हर तरह की मुश्किल आई लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 1000 वेज़ टू मेक 1000 डोलर्स सबसे पहले 1930 में छपी थी. ये एक क्लासिक बुक है जिसके प्रिंसिपल्स आज भी काफी रेलेवेंट है. फेमस ऑथर वारेन बुफे(Warren Buffet) अपनी एज में इसी बुक को पढकर इंस्पायर हुए थे. इसीलिए आज की जेनरेशन के लिए इसे फिर से अवलेबल कराया जा रहा है.

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) हर एक बिजनेस मैन ?
2) वो इंसान जो  Warren Buffett की फेवरेट किताब पढ़ना चाहता है ?
3) वो इंसान जो जानना चाहता है की बिज़नेस उतना भी मुश्किल नहीं है जितना हमें बताया जाताहै ?

इस बुक के ऑथर कौन है ?
F C Minaker एक अमेरिकन ऑथर है जिनकी बुक “”1000 ways to make 1000 dollars “” कोवारेनबुफेट ने बचपन में पढ़ा था और इतनी छोटी उम्र में उन्होंने पिंग –पांग मशीन का बिज़नेस खोल दिया.

SHARE
(Hindi) Extreme Ownership: How U.S. Navy SEALs Lead and Win

(Hindi) Extreme Ownership: How U.S. Navy SEALs Lead and Win

“क्या आप जानना चाहते है की अमेरिका के टॉप सोल्डिएर्स, वहा के नेवी seals किस तरीके से सोचते है? वो अपनी रेस्पॉन्सिबिलिटीज़ को कैसे लेते है और एक छोटी सी गलती से क्या हो सकता है ..अगर इसका जवाब हाँ है तो ये समरी आपके लिए ही है.

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
१) हर एक टीम लीडर ?
२) जो सिलिकॉन वैली के बारे में जानना चाहता है ?
३) वो इंसान जो अपना दिमाग एक सोल्जर के दिमाग की तरह बनाना चाहता है ?
४) जो जानना चाहता है की बुरे समय में क्या करे ?

इस बुक के ऑथर कौन है ?
Jocko Willnikएक अमेरिकन रिटायर्ड US Navy SEAL है , एक ऑथर है और इनका पॉडकास्ट भी है | इन्हे इराक वॉर के लिए सिल्वर और ब्रोंज मैडल भी मिला है |

SHARE
(Hindi) Convert 2.0

(Hindi) Convert 2.0

“एक एंट्प्रेन्योर होने के नाते आप हमेशा अपना बिजनेस इम्प्रूव करने के तरीके ढूंढते रहते होंगे. और हायर प्रॉफिट के लिए आप ज्यादा एडवरटीज़मेंट्स भी खरीदते होंगे. और आप अपने बिजनेस प्रोसेस को इम्प्रूव करने के लिए भी कुछ सोचते होंगे. लेकिन अगर इससे ज्यादा एफिशिएंट तरीका आपको मिल जाये तो ? एक ऐसा आसान सा रास्ता जिससे आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सके ? और सबसे बढ़कर अगर आप अपनी कंपनी की रेपुटेशन बढ़ा सके ? यहाँ हम बात कर रहे है कन्वर्ट की जो इसी बारे में है. इसमें आप कांसेप्ट्स सीखेंगे जिससे आपको और आपके बिजनेस को काफी बेनिफिट होगा. ये कॉन्सेप्ट्स हमेशा ही इफेक्टिव प्रूव हुए है और यही लेखक फ्रेंक कर्न अपने क्लाइंट्स को सिखाते है|

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

1) हर एक टीम लीडर ?
2) जो इंसान ऑनलाइन बिज़नेस को सीखना चाहता है ?
3) जो आसान तरीके से अपने बिज़नेस में ज़ादा प्रॉफिट कमाना चाहता है |
4) जो इंसान सिर्फ अपनी गलतियों से ही नहीं बल्कि एक्सपेरिएंस्ड लोगो की गलतियों से भी सीखना चाहता है |

इस बुक के ऑथर कौन है ?

फ्रेंक कर्न इंटरनेट मार्केटिंग में एक एक्सपर्ट और कंसल्टेंट है उन्होंने कई ऑनलाइन बिज्नेसेस को चलाने में अपने क्लाइंट्स की हेल्प की है. और इस बुक को लिखने के पीछे भी उनका यही एम है.

SHARE
(Hindi) The Innovators

(Hindi) The Innovators

“क्या आपको पता है कंप्यूटर किसने इन्वेंट किया था ? इंटरनेट का इन्वेंशन कैसे हुआ? इंटेल और माइक्रोसॉफ्ट कैसे स्टार्ट हुए थे ? सिलिकोन वैली की हिस्ट्री क्या है ? अगर आपको ये सब नहीं पता तो इस बुक से आपको सब पता चल जाएगा. ये जो डिजिटल रेवोल्यूशन आज आप देख रहे है, कई सारे जीनियस, हैकर्स और गीक्स के कोलाब्रेशन का रिजल्ट है. और उनके इनोवेशंस इसलिए सक्सीड हो पाए क्योंकि उन्होंने मिलकर काम किया. उन्हें ऐसा नरचरिंग एनवायरमेंट (nurturing environment)मिला जहाँ वो फ्री होक अपने आईडिया शेयर कर सके और उन्हें रियेलिटी में बदल सके. 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?

1) वो इंसान जो जानना चाहता है की कंप्यूटर आखिर बनाया किसने था ?
2) जो सिलिकॉन वैली के बारे में जानना चाहता है  ?
3) वो इंसान जो ट्रांजिस्टर ,रेडियो, मिक्रोचिप्स और माइक्रोप्रोसेसर के बारे में जानना चाहता है .
4) हर एक इंटेलीजेंट इंसान .

 

इस किताब के ऑथर कौन है ?

मुकेश अम्बानी के फेवरेट ऑथर ही इस बुक के ऑथर है  जिनका नाम है वॉलटर इससेक्सोन | वालँटर एक फेमस अमेरिअकन ऑथर है जिन्होने बेस्ट सेलिगं बुक्स लिखी है जैसे की:-
1) लेओनार्दो डा विन्ची (Leonardo da Vinci).  
2) स्टीव जॉब्स (Steve Jobs).
3) बेंजामिन फ्रानकीं (Benjamin Frankin)
4) अल्बर्ट आइंस्टीन (Albert Einstein).
5) हेनरी किसिंजर (Henry Kissinger)

SHARE
(Hindi) Leaders Eat Last: Why Some Teams Pull Together and Others Don’t

(Hindi) Leaders Eat Last: Why Some Teams Pull Together and Others Don’t


ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) वो लोग जो चाहते है की उनको टीम उनका साथ दे |
2) वो इंसान जो अच्छा लीडर बनना चाहता है | 
3) वो इंसान जो लोगो का विश्वास जीतना चाहता है |

इस बुक के ऑथर कौन है ?
Simon Sinek एक ब्रिटिश-अमेरिकन ऑथर और एक मोटिवेशनल स्पीकर है | इन्होने पांच किताबे लिखी है जिनमे “”स्टार्टविदव्हाई”” और “”दीइनफिनिटगेम”” भी शामिल है |

SHARE
(Hindi) The Launch

(Hindi) The Launch

“क्या आपको बस एक ही हफ्ते में वन हंड्रेड thousand डॉलर कमाने का सीक्रेट जानना है. अगर आपका कोई ऑनलाइन बिजनेस है तो इसका सीक्रेट बस ये है कि आपके इस बिजनेस की लौन्चिंग सक्सेसफुल हो. आप जो भीं नया प्रोडक्ट निकाले वो एक ज़ोरदार धमाके के साथ स्टार्ट हो. यही ख़ास तरीका है एक धाँसू ऑनलाइन बिजनेस करने का जिससे आपको ढेर सारा प्रॉफिट कमाने का मौका मिल सकता है . इस बुक में आप जितने भी एंट्प्रेन्योर्स के बारे में पढेंगे उनकी स्टोरीज़ पढके आपको इस बात की पोसिबिलिटी समझ आएगी.

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए ?
1) वो इंसान जो ऑनलाइन बिज़नेस के बारे मे जानना चाहता है |
2) जो कस्टमर की साइकोलॉजी को समझ के कस्टमर बनाना चाहता है | 
3) जो अपना प्रोडक्ट लांच करना चाहता है |

इस बुक के ऑथर कौन है ?
Jeff Walker एक अमेरिकन इंटरनेट मिलियनेयर है, जिन्होंने ऑनलाइन बिज़नेस करने का एक नया तरीका निकला है जिसे लांच कहते है | इनके बहुत सारे स्टूडेंट्स इनका मेथड उसे करके मिलियंस कमा चुके है | उम्मीद है की इनके इस तरीके से आप भी अपने बिज़नेस को बहुत आगे लेके जाएंगे |

SHARE