Browsed by
Category: GIGL Technical

(Hindi) India After Gandhi

(Hindi) India After Gandhi

इण्डिया आफ्टर गाँधी” बुक में आपको लेखो का एक कलेक्शन मिलेगा. इस बुक के हर एक ऐसे या लेख को ऑथर ने काफी डीप रीसर्च करने के बाद लिखा है जिनमे 1950 से लेकर 2000 के शुरुवाती टाइम तक की इन्डियन हिस्ट्री कवर करने की कोशिश की गयी है. इसमें आपको आजादी की घोषणा से लेकर कोंस्टीटयूशन के निर्माण और पाकिस्तान के बनने तक की जानकारी मिलेगी. इस बुक में आप इण्डिया में हुए फर्स्ट जनरल इलेक्शन के बारे में भी पढेंगे और कश्मीर के कंट्रोवर्शिय्ल इश्यू के बारे में भी. अगर आप जानना चाहते है कि हमारा देश क्यों सर्वाइव करता है और इसकी पहचान क्या है तो आपको ये बुक ज़रूर पढनी चाहिए. ये समरी किसको पढनी चाहिए? स्टूडेंट्स, सिविल सर्वेन्ट्स, एसपाईरिंग पोलीटीशियंस, इण्डिया के सभी सिटीजंस और वर्ल्ड के सभी एसपाईरिंग लीडर्स को ये बुक पढनी चाहिए. इस बुक के ऑथर कौन है? ऑथर के बारे में. राम चन्द्र गुहा एक रिस्पेक्टेड हिस्टोरियन, इकोनोमिस्ट और कोलुम्निस्ट है. इण्डिया की पोलिटिकल, इकोनॉमिक, सोशल, एन्वायर्नमेंटल और क्रिकेट हिस्ट्री लिखने में वो एक एक्सपर्ट रहे है. वो हिन्दुस्तान टाइम्स, द टेलीग्राफ और अमर उजाला जैसे न्यूज़ पेपर्स में रेगुलर कोंट्रीब्यूटर रहे है. गुहा को 2009 में पद्मा भूषण मिला है जोकि इण्डिया का तीसरा सबसे बड़ा सिविल अवार्ड है. 

SHARE
(Hindi) As a Man Thinketh

(Hindi) As a Man Thinketh

अच्छा कैरेक्टर, ज़िन्दगी में अच्छे हालात, अच्छी सेहत, शान्ति, खुशहाली और सौभाग्य सब हमें सही विचारों से मिलता है. अगर आप ये सब अपनी ज़िन्दगी में चाहते हैं तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए.  आप ये जान कर हैरान रह जाएँगे कि हमारे विचार हमारी ज़िन्दगी पर कितना गहरा असर डालते हैं. आपका मन एक पॉवर हाउस है. ये बुक आपको उसे संभालना और उसका सही इस्तेमाल करना सिखाएगी.ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?सभी प्रोफेशन के लोग, जो अपनी बुरी आदतों को बदलना चाहते हैं, वो जिनके बड़े सपने हैं,जो अपने विचारों के गुलाम नहीं बल्कि मालिक बनना चाहते हैं.ऑथर के बारे मेंजेम्सएलन एक ब्रिटिश ऑथर, राइटर और कवि हैं. वो सेल्फ हेल्प के फील्ड में एक लीडर रहे हैं. उन्होंने फिलोसॉफी और इंस्पिरेशन पर कई बुक्स लिखीं  हैं. उनकी सबसे फेमस बुक जो 1903  में पब्लिश हुई थी का नाम है “”ऐज़  अ मैन थिन्केथ “”. वो आज के दौर के सेल्फ हेल्प राइटर्स के लिए एक इंस्पिरेशन हैं. 

SHARE
(Hindi) Karma Yoga

(Hindi) Karma Yoga

“क्या आप अपने काम में थकान महसूस करते हैं या आपको अपना काम करने की इच्छा ही नहीं होती? क्या आपको लगता है कि आपके काम की तारीफ नहीं की जाती? क्या आपको लगता है कि आप ज्यादा पहचान पाने के हकदार हैं? अगर आपका जवाब हाँ है तो ये बुक आपके लिए है. स्वामी विवेकानंद आपको अपने कर्म और ड्यूटी से प्यार करना और उस महानता को हासिल कैसे करना है ये सीखाएंगे. आप सीखेंगे कि आप कैसे अपने काम को और भी ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं और उससे पूरी तरह संतुष्ट हो सकते हैं. 

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
वेतन कमाने वाले, वर्क फ़ोर्स के मेम्बेर्स, हाउसवाइफ, परिवार के कमाने वाले मेम्बेर्स,  जो भी कर्म योग के बारे में सीखना चाहते हैं. 

ऑथर के बारे में 
स्वामी विवेकानंद एक महान संत और टीचर हैं. मॉडर्न दुनिया को वेदांत और योग के बारे में सिखाने वाले वो सबसे पहले इंसान हैं. उन्होंने पूरे अमेरिका और यूरोप में घूम घूम कर कई लेक्चर दिए.  स्वामी विवेकानंद इस बात में विश्वास करते थे कि भगवान् की सेवा करने के लिए पहले लोगों की सेवा करना ज़रूरी है. उनकी तालीम और सोच को ना सिर्फ़ भारत में बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में बहुत महत्व दिया जाता है. उनकी सिखाई हुई बातें बहुत मूल्यवान हैं.  

SHARE
(Hindi) The Go-Giver

(Hindi) The Go-Giver

“क्या कड़ी मेहनत करने के बावजूद आप उस सफलता हो हासिल नहीं कर पा रहे हैं जो आप पाना चाहते हैं? क्या आप एक्स्ट्राऑर्डिनरी सफलता पाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है. गो-गिवर में शानदार कहानियाँ हैं जिनसे आप बहुत सारे सबक सीखेंगे. आप सीखेंगे कि जब आप दिल खोल कर देते हैं तो सफलता भी दिल खोल कर आपका स्वागत करती है. इसलिए गो-गेटर मत बनिए. गो-गिवर बनिए और आप खुद देखेंगे कि ये कैसे आपकी ज़िन्दगी को बदल देती है. 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?
सेल्स, इंश्योरेन्सया रियल एस्टेट एजेंट, रेगुलर एम्प्लॉयीज़ , मैनेजर्स, बिज़नेस ओनर्स, सभी प्रोफेशन के लोग.

ऑथर के बारे में
बॉब बर्ग एक बेस्ट सेल्लिंग बुक के ऑथर और लोक प्रिय कीनोट स्पीकर हैं. वो30 सालों से कंपनी और सेल्स लीडर्स को ज्यादा देने और ज्यादा कमाने के बारे में सिखा रहे हैं. आज भी बॉब अपने वर्कशॉप, पॉडकास्ट, ब्लॉग और स्पीकिंग इवेंट्स के माध्यम से लोगों की ज़िन्दगी को छूने में, उन्हें प्रभावित करने मेंऔर बदलने में लगे हुए हैं. 
जॉन डेविड मैन एक थॉट लीडर और ऑथर हैं. उन्हें अपनी बुक्स के लिए कई अवार्ड मिल चुके हैं. पूरी दुनिया में उनकी बुक्स की 3 मिलियन से ज्यादा कॉपी बिक चुकी है और उन्हें लगभग 35 भाषाओं में ट्रांसलेट किया जा चुका है.

SHARE
(Hindi) Daring Greatly: How the Courage to Be Vulnerable Transforms the Way We Live, Love, Parent, and Lead

(Hindi) Daring Greatly: How the Courage to Be Vulnerable Transforms the Way We Live, Love, Parent, and Lead

“शर्म की भावना आपके रिश्तों को बर्बाद करता जा रहा है. कमज़ोर कहे जाने के डर से आप अपनी असलियत छुपाने लगे हैं. इसकी वजह से आप दूसरों को जज करने लगते हैं. ये आपको heartless और बेरहम बना देता है. इसलिए आपको हिम्मत करके अपने वल्नरबिलिटी को खुल कर अपनाना होगा. अगर आपको लगता है कि आपको ज्यादा सेल्फ वर्थ की ज़रुरत है, अगर आपको लगता है कि आप काफ़ी नहीं हैं (नॉट एनफ), अगर आपको खुद पर शर्म आती है, तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए. डेयरिंग ग्रेटली आपके दुनिया को और अपनी कमज़ोरियों को देखने का नज़रिया ही बदल कर रख देगा. 

ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?
पेरेंट्स, टीचर्स, एम्प्लोयीज़, स्टूडेंट्स, मैनेजर्स, बिज़नेस ओनर्स , जो लीडर बनना चाहते हैं. 

ऑथर के बारे में
ब्रेने ब्राउन एक ऑथर, लेक्चरर, प्रोफेसर, रिसर्चर औरकीनोट  स्पीकर हैं. उन्होंने सोशल वर्क में पीएचडी की है. उन्होंने अपना पूरा करियर हमदर्दी, शर्म, वल्नरबिलिटी, हिम्मत और हौसला को स्टडी करने में लगा दिया. डॉ. ब्राउन द्वारा लिखे हुए 5 बुक्स बेस्ट सेलर की लिस्ट में शामिल हैं.  “द पॉवर ऑफ़ वल्नरबिलिटी” नाम की उनकी TED टॉक को youtube पर 12 मिलियन से ज़्यादा views मिल चुके हैं. डॉ. ब्राउनअपने वेबसाइट, पॉडकास्ट और लेक्चर के ज़रिये लोगों की मदद करने में जुटी हुई हैं. 

SHARE
(Hindi) You Are a Badass: How to Stop Doubting Your Greatness and Start Living an Awesome Life

(Hindi) You Are a Badass: How to Stop Doubting Your Greatness and Start Living an Awesome Life

“अपने बारे में आप जितनी भी नेगेटिव बातें सोचते हैं वो सब बिलकुल झूठ हैं. अगर आपको लगता है कि आप कभी भी सक्सेसफुल, अमीर, खुश या आकर्षक नहीं लग सकते तो आप बिलकुल गलत हैं. इस बुक में जेन सिंचेरो आपको खुद से ज्यादा प्यार करना और खुद पर विश्वास करने के बारे में सिखाएंगी. आप सीखेंगे कि अभी इस पलमें कैसे जीते हैं,अगरकोई आप में कमियाँ निकालता है तो उसे कैसे अनदेखा करना है और हमें हर चीज़ की कदर क्योंहोनी चाहिए. एक खूबसूरत जीवन आपके सामने है बस आगे बढ़ कर उसे अपनाने की देर है.

ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
जो सोफे पर बैठ कर टीवी देखने में समय बर्बाद करते हैं, वो लोग जो खुद को बदसूरत, दुखी,गरीब मानते हैं, वो लोग जिनके पास कोई जॉब नहीं है या जो अपनी जॉब से खुश नहीं हैं, जो लोग अपने जीवन में बदलाव लाना चाहते हैं.

ऑथर के बारे में
जेन सिंचेरो एक सक्सेस कोच, मोटिवेशनल  स्पीकर और बेस्ट सेल्लिंग बुक की ऑथर हैं. वो अपनी बुक्स, नूज़्लेटर, स्पीकिंग इवेंट्स और सेमीनार के ज़रिये लोगों को अपना जीवन बदलने के लिए मोटीवेट करती हैं.जेन लोस एंजिलस, कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं लेकिन वो इस कमाल की सोच को फैलाने के लिए दुनिया के हर हिस्से में जाती रहती हैं.

SHARE
(Hindi) The 5 AM Club: Own Your Morning. Elevate Your Life

(Hindi) The 5 AM Club: Own Your Morning. Elevate Your Life

“5 एएम क्लब में आप एक ऐसा रूटीन सीखेंगे जो आपकी पूरी लाइफ चेंज कर देगा. आप कोई भी न्यू हैबिट फॉर्म करना सीखेंगे. आप ये भी सीखेंगे कि लाइफ में एक चैंपियन परफॉर्मर और वर्ल्ड चेंजर कैसे बना जाये. इस बुक्स में आपको कई सारी टेक्नीक्स मिलेंगी जिससे आपका फोकस बढेगा और एनेर्जी, विलपॉवर, टेलेंट और टाइम भी इनक्रीज होगा. 5 एएम से स्टार्ट करके आप अपनी पूरी लाइफ ट्रांसफॉर्म कर सकते है.

ये समरी किसको पढनी चाहिए? 
स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, रेगुलर एम्प्लोईज, मैनेजर्स, एंटप्रेन्योर्स और किसी भी फील्ड में काम करने वाले लोगो को ये समरी पढनी चाहिए. 

ऑथर के बारे में 
रोबिन शर्मा एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, की नोट स्पीकर और फिलांथ्रोपिस्ट है. उन्होंने 10 से भी ज्यादा बुक्स लिखी है. वो इंडीविजुल्स, मैनेजर्स और टीम्स को लीडरशिप, प्रोडक्टीविटी और सेल्फ मास्टरी के बारे में कोच करते है. वो अपनी वेबसाईट के थ्रू ऑनलाइन कोर्सेस और ट्रेनिंग प्रोग्राम्स भी प्रोवाइड कराते है. रोबिन शर्मा एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन फॉर चाइल्ड वेलफेयर के फाउन्डर भी है. 

SHARE
(Hindi) 21 DAYS CHALLENGE

(Hindi) 21 DAYS CHALLENGE

“21 DAY CHALLENGE  (3 Winners will get a SURPRISE GIFT FROM US)

Stay at HOME and Lets utilize these 21 days.

 In 21 din me hame 21 book summaries sun ni hai aur uske baare me koi ek point uss audio summary ke comment section me ja ker post karna hai. So Are you Ready??

21 days Challenge Calendar

Day 1- How to stop worrying and start living.

Day 2- Chicken soup for the soul

Day 3- One minute manager

Day 4- The monk who sold his Ferrari

Day 5- Surprise book summary (NEW UPLOAD)

Day 6- Einstein: his life and universe

Day 7- Seven habits of highly effective people

Day 8- Wizard Nikola Tesla

Day 9- The one thing

Day 10- The Fred factor

Day 11- Vivekanand biography

Day 12- Surprise book summary (NEW UPLOAD)

Day 13- Think and grow rich

Day 14- Steve Jobs

Day 15- 48 laws of power

Day 16- Elon Musk

Day 17- start with why

Day 18- miracle morning

Day 19- Surprise book summary (NEW UPLOAD)

Day 20- You can win

Day 21- Code of extraordinary mind.

SHARE
(Hindi) I CAN MAKE YOU THIN

(Hindi) I CAN MAKE YOU THIN

“इंसानी दिमाग एक कंप्यूटर जैसा ही है. जो कुछ आप इसके अंदर डालोगे वो इसे अफेक्ट करेगा. या तो आपका दिमाग पीछे रहेगा या फिर किसी एफिशिएंट कंप्यूटर की तरह तेज़ भागेगा. तो अब अगर आपको लूज़ वेट करने के लिए फ़ूड को डिफरेंट लेवल पर प्रीसीव करना पड़े तो क्या होगा? तो इसलिए खुद को भूखा मारने या जी-तोड़ मेहनत करने की कोई ज़रूरत नहीं है. 
इस बुक में आपको हम पोजिटिव प्रोग्रामिंग के बारे में कुछ बताएँगे. हो सकता है आप शायद अब तक वेट इसलिए लूज़ नहीं कर पाए क्योंकि आप एक गलत डाईट फोलो कर रहे हो. हमारा एजेंडा सिर्फ वेट लूज़ करना नहीं है. हमे खुद को इम्प्रूव भी करना है और वो भी बिना फ्रस्ट्रेट हुए. ये बात ध्यान रखो कि आप अपनी बॉडी के मास्टरमाइंड खुद हो.

ये बुक किस किसको पढनी चाहिए ?

हर वो इंसान जो पतला होने या खुद को फिट रखने के लिए स्ट्रगल कर रहा है उसे ये बुक एक बार ज़रूर पढनी चाहिए. ये हमारा विशवास है कि इस बुक को पढने के बाद डाईटिंग को लेकर आपका नजरिया एकदम चेंज हो जाएगा और आपको समझ आ जायेगा कि असल में हमारी फिजिकल भूख और इमोशनल भूख के बीच काफी डिफ़रेंस है. इस बुक में दी गयी टेक्नीक्स और रूल्स फोलो करने के बाद वेट लूज़ करने का आपका सपना सच हो सकता है.आप लाइफ को एक अलग पर्सपेक्टिव से देखना स्टार्ट कर देंगे. 

इस बुक के ऑथर कौन है?

इस बुक के ऑथर है पॉल मैकेना एक ब्रिटिश ऑथर है जिनका जन्म 8 नवम्बर, 1963 में हुआ था, वो एक हिपनोटिस्ट, बिहेवियर साइंटिस्ट, टेलीविजन ब्रोडकास्टर और सेल्फ हेल्प बुक् ऑथर है. उन्होंने कई सारी बुक्स लिखी है और कई मल्टीमिडिया प्रोग्राम्स भी प्रोड्यूस किये है. इसके अलावा वो कई सारे से सेल्फ इम्प्रूवमेंट टीवी शो के होस्ट भी रहे है. न्यूरो लिंगुएइस्टिक प्रोग्रामिंग, मोटिवेशन और वेट लोस प्रोग्रामिंग जैसे इश्यूज पर भी उन्होंने बहुत से सेमिनार्स प्रेजंट किये है जो लोगो को बहुत ज्यादा मोटिवेट करते है. 

SHARE