Browsed by
Category: GIGL Technical

(Hindi) 12 Rules for Life

(Hindi) 12 Rules for Life

हो सकता है कि अभी आपकी लाइफ बिलकुल disorganised होतो यह बुक आपको ऐसे 12 रूल्स सिखाएगी जो आपके लाइफ को organised बनाने में मदद करेगी.अगर आप इन रूल्स को अप्लाई करना शुरू कर देंगे तो आप अपनीबिखरीहुई लाइफ को फ़िर सेसंवार सकते हैं. आपको अंधरे में भी उम्मीद की किरण नज़र आने लगेगी.यह बुक आपको लाइफ में एक पर्पस ढूँढने में मदद करेगी.यह बुक किसे पढ़नी चाहिए ?जो लोग disorganised हैं, जोलोग कई प्रोब्लम्स से जूझ रहे हैं, जो लोग खोया हुआ और अकेला महसूस करते हैं. ऑथर के बारे मेंजॉर्डन पीटरसन एक क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट हैं. वहटोरोंटो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं. उनकी बुक “12 रूल्स फॉर लाइफ” एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर है. डॉ. जॉर्डन अपने ब्लोग्स, पॉडकास्ट और ऑनलाइन कोर्स के ज़रिए लोगों को अपनी लाइफ organised बनाने में मदद करते हैं.

SHARE
(Hindi) Sapiens : A Brief History of Humankind

(Hindi) Sapiens : A Brief History of Humankind

2 मिलियन साल पहले हमारी ये धरती कैसी रही होगी? होमो सेपियन्स कहाँ से आये थे और उन्होंने धरती पर अपनी इतनी आबादी कैसे बसाई? क्यों दुनिया के सबसे बड़े एनिमल्स में से एक मैमल्स की आधी आबादी गायब हो गयी? इसी तरह एक कई और सवालो के जवाब आपको इस बुक समरी में मिलेंगे. सेपियन्स एक इंटरनेशनल बुक सेलर है जोकि आपको बिलकुल भी मिस नही करनी चाहिए.  ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? हर वो इंसान जो बायोलोजी, हिस्ट्री, आर्कोलोजी, जूलोजी या पेलियोंटोलोजी में इंटरेस्ट रखता है. इस बुक में कई ऐसे फैक्ट्स मिलेंगे जो आपके होश उड़ा देंगे.  ऑथर के बारे में युवाल नोअह हरारी एक जेविश ऑथर, होस्टरियन और प्रोफेसर है. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से हिस्ट्री में पी.एच.डी की डिग्री ली है. वो जेरुसलम की हिब्रू यूनिवरसिटी में पढ़ाते है. हरारी अपने इंट्रेस्टिंग आईडियाज की वजह से काफी पोपुलर टीचर माने जाते है. 2019 में उन्होंने सेपियन्सशिप नाम से एक ऑर्गेनाइजेशन की फाउंडेशन रखी थी जिसका गोल है ग्लोबल रिस्पोंसेबिलिटी.

SHARE
(Hindi) WINNERS NAME

(Hindi) WINNERS NAME

HERE IS THE LIST OF THE 10 WINNERS:-1) Chandershakher Bhardwaj2) Jeetu Bhagat3) Rupesh Shewate4) Rutvik Patel5) Vaibhav Thakur6) Rahul Bisht7) Sonia8) Digital Shree9) Rehan Malik10) Navita.

SHARE
(Hindi) The Art of Seduction

(Hindi) The Art of Seduction

उन सब attractive लड़के लड़कियों के बारे में सोचो जिन्हें आप जानते हैं. सुंदर चेहरे और परफेक्ट बॉडी के कारण उन्हें ये रेप्युटेशन नहीं मिली है. सच तो ये है कि उन्होंने बस एक आर्ट को मास्टर कर लिया है जिसे आप भी आसानी से सीख सकते हैं. इस बुक में, आप सिडक्शन के आर्ट के बारे में सीखेंगे. आप सीखेंगे कि कैसे किसी को attract कर के आप उसे अपने वश में कर सकते हैं, उसे आपको प्यार करने पर मजबूर कर सकते हैं. ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?सिंगल लड़के लडकियां जो एक रोमांटिक पार्टनर की तलाश में हैं, कपल्स के लिए ये एक इम्पोर्टेन्ट बुक है ताकि वो अपने रिलेशनशिप में पैशन और excitement को बना कर रख सकें. ऑथर के बारे में रोबर्ट ग्रीन एक इंटरनेशनल बेस्ट सेल्लिंग ऑथर हैं. उन्होंने लाइफ में करीबन 80 अलग अलग तरह के जॉब्स किये लेकिन बुक्स लिखने के बाद उन्हें बड़ी सक्सेस मिली. उनके टॉपिक्स में ह्यूमन नेचर, सिडक्शन, वॉर, स्ट्रेटेजी और पॉवर शामिल हैं. रोबर्ट की बुक्स  कॉन्ट्रोवर्सी , स्टोरीज़ और एक्यूरेट रिसर्च से भरी हुई है. उनके बुक्स रीडर्स के लिए  मोटिवेशन और कॉन्फिडेंस का एक बड़ा सोर्स हैं. 

SHARE
(Hindi) Million Dollar Habits

(Hindi) Million Dollar Habits

“मिलेनियर लोग ओर्डीनेरी लोगो से सिर्फ एक ही चीज़ में अलग होते है. और वो है हैबिट्स यानी हमारी आदते. अगर आप भी मिलेनियर्स की हैबिट्स लर्न करोगे, उन्हें प्रेक्टिस और रीपीट करोगे तो आप भी मिलेनियर लोगो के क्लब में शामिल हो सकते हो. इस बुक में आपको हम वो सारी हैबिट्स बताने जा रहे है जो आपको स्कसेसफुल बना देगी. ये समरी किस-किसको पढनी चाहिए? उन सब लोगो को जो किसी कंपनी में एम्प्लोई है या जो स्माल बिजनेस ओनर है, और हर वो इंसान जो मिलेनियर बनना चाहता है. ऑथर के बारे में ब्रायन ट्रेसी एक मोटीवेशनल स्पीकर, एक सेल्फ हेल्प ऑथर और सीईओ है. इन्होने 1984 में ब्रायन ट्रेसी इंटरनेशनल की फाउंडेशन रखी थी. उनकी कंपनी ट्रेनिंग प्रोग्राम ऑफर करती है और इंडीविजुएल्स और कंपनीज को कोचिंग और सेमिनार्स प्रोवाइड कराती है.  

SHARE
(Hindi) The Body Keeps the Score: Brain, Mind, and Body in the Healing of Trauma

(Hindi) The Body Keeps the Score: Brain, Mind, and Body in the Healing of Trauma

एक दर्दनाक हादसे से किसी को भी सदमा (ट्रौमा) लग सकता है. लेकिन सही समय पर दिया गया प्यार और देखभाल उस इंसान को अंदर से हील कर सकती है. इस बुक में आप ये जानेंगे कि किसी भी सदमे का शरीर और मन पर क्या असर होता है. क्या आपने किसी भी तरह का फिजिकल, सेक्सुअल या इमोशनल एब्यूज एक्सपीरियंस किया है? अगर हाँ, तो ये जान लीजिये कि आपके लिए अब भी होप है. ये बुक आपको खुद को और बेहतर समझने में और खुद को हील करने में आपकी मदद करेगी. इस सदमे से निकल कर आप फ़िर से एक नया जीवन जी सकते हैं. ये समरी किसे पढ़नी चाहिए? जिसने भी किसी भी तरीके से ट्रौमा को एक्सपीरियंस किया हो, उन सब के लिए ये बुक किसी थेरेपी से कम नहीं है, ये बुक साइकेट्रिस्ट को उनके पेशेंट्स के इलाज़ में मदद करेगी, साइकाइट्री ब्रांच के टीचर्स और स्टूडेंट्स के लिए ये बहुत अच्छी बुक है, ट्रौमा पर रिसर्च करने वालों को ये बुक ह्यूमन साइकोलॉजी को और बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगी.ऑथर के बारे मेंबेसेल ऐ वैन डर कोल एक डच साइकेट्रिस्ट हैं जिन्होंने अपना जीवन अलग अलग तरह के ट्रौमा और ट्रौमा थेरेपी को स्टडी करने में लगा दिया. वो ब्रुकलिन में ट्रौमा सेंटर के फाउंडर और मेडिकल डायरेक्टर हैं. वो साइकाइट्री सब्जेक्ट पढ़ाते हैं और न्यूरोसाइंस में जो नए खोज किये जाते हैं उन्हें ट्रॉमेटिक स्ट्रेस के लिए इफेक्टिव ट्रीटमेंट में ट्रांसलेट करते हैं. 

SHARE
(Hindi) The Laws of Human Nature

(Hindi) The Laws of Human Nature

अगर आप भी कुछ फेमस लोगो की स्टोरीज़ जानना चाहते है, जैसे कि कोको चैनल, एंटोन चेखोव और मार्टिन लूथर किंग जूनियर तो ये बुक आपको ज़रूर पढनी चाहिए. इस बुक लॉज ऑफ़ ह्यूमन नैचर में हम इंसानों की कमजोरियों के बारे में बताया गया है जो हम चाह कर भी अवॉयड नहीं कर सकते. लेकिन ऊपर वाले ने हमे इस काबिल बनाया है कि हम अपनी फ्री विल पॉवर की हेल्प से राईट और रोंग के बीच चूज़ कर सकते है. ये बुक आपको ह्यूमन नैचर के बारे में सिखाती है. ये सिखाती है कि हर इन्सान अगर कोशिश करे तो अपनी कमजोरियों को दूर करके एक अच्छी और बेहतर जिंदगी जी सकता है.ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? किसी भी फील्ड के लोग, या वो लोग जो नहीं चाहते कि दुसरे लोग उनका एडवांटेज ले और जो खुद अपनी कमजोरियों को खुद पे हावी नहीं होने देना चाहते. ऑथर के बारे में. रोबर्ट ग्रीने एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलिंग ऑथर है. उनकी कुछ फेमस बुक्स के नाम है, द 48 लॉज ऑफ़ पॉवर, द आर्ट ऑफ़ सेड्यूक्शन और मास्टरी. रोबर्ट ग्रीने की बुक्स के टॉपिक्स अक्सर ह्यूमन नैचर, सेड्यूक्शन, वॉर, सेल्फ इम्प्रूवमेंट, स्ट्रेटेजी और पॉवर पर बेस्ड होते है. उनकी लिखी किताबो में कई ऐसी स्टोरीज मिलती है जो एक्यूरेट रीसर्च पर बेस्ड होती है और हमे लेसंस देती है. उनकी हर किताब अपने रीडर्स के लिए एक ग्रेट मोटीवेशन और इन्स्पेरेशन का सोर्स है.  

SHARE
(Hindi) The Laws of Human Nature

(Hindi) The Laws of Human Nature

क्या आपने अल्केमी यानी लोहे को छूकर सोना बनाने की कला” के बारे में सुना है? तो इमेजिन करो कि लोहे का वो टुकड़ा आप हो यानी बाकि सबकी तरह एकदम ओर्डीनेरी. मगर आप खुद को ट्रांसफॉर्म कर सकते हो. यकीन करो कि आप एक यूनीक, एक्स्ट्राओर्डीनेरी और हाईली वैल्यूड इन्सान हो. ये बुक आपको वो तरीका सिखाएगी जिससे आप भी खुद को सोने में बदल सकते है. ये बुक किस किसको पढनी चाहिए ? स्टूडेंट्स, यंग प्रोफेशनल्स और एडल्ट्स जो अपने किसी हॉबी या पैशन को करियर में बदलना चाहते है. अभी देर नहीं हुई है, आप आज से ही एक मास्टर बनने की ट्रेनिंग ले सकते हो.ऑथर के बारे में रोबर्ट ग्रीने एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर ऑथर है. उनकी लिखी हुई कुछ किताबो में से है. द 48 लॉज ऑफ़ पॉवर, द आर्ट ऑफ़ सेडिक्शन और मास्टरी. उनकी बुक्स के टॉपिक्स अक्सर ह्यूमन नेचर, सेडिक्शन, वॉर, सेल्फ इम्प्रूवमेंट, स्ट्रेटेजी और पॉवर पर बेस्ड होते है. उनकी बुक्स में बहुत सी रियल लाइफ स्टोरीज, लेसंस और एक्यूरेट रीसर्च मिलती है. उनकी बुक्स रीडर्स को बहुत ज्यादा मोटिवेट और इंस्पायर्ड करती है. यही वजह है जो लोग उन्हें पढना पसंद करते है. 

SHARE
(Hindi) Lockdown Special OFFER

(Hindi) Lockdown Special OFFER

” काफी टाइम से हमें आप लोगो के messages मिल रहे थे की हमें भी प्रीमियम मेंबर बन ना है GIGL library join करनी है..कुछ प्राइस काम कीजिये . तो  फाइनली  हम LOCKDOWN discount  लाये है जिस में  पहले  100 Users को 100 Rs save कर सकते है. इसके लिए आप SAVE100 डिस्काउंट कूपन उसे  कर  सकते है. 
अब हम देखते है की क्या ये एक अछि इन्वेस्टमेंट है या वास्तगी है . Ok तो अगर हम  इन  प्लान्स  को  देखे  जो  की  1147 Rs और  2249 Rs के  है . तो  ये  बहुत  लोगो  को  कॉस्टली लग  सकते  है . लेकिन  क्या  ये  सच  में  कॉस्टली  है ??  
वैसे  इस  प्राइस  में तो  आज  कल  एक   जुटता  भी  नहीं  आता  लेकिन  फिर  भी  इसे  समझने  के  लिए  हम  एक  स्टोरी  का  सहारा  लेते  है .. शिव  खेरा  अपनी  बुक  जीत आपकी या you can win में  बताते  है  की  एक  बार  उनके  रिलेटिव  उन  से  बात  कर  रहे  थे  और  उन्होंने  Shiv khera से  कहा .. यार  मेरे बच्चो  की  ये  गेम्स  की  मेम्बरशिप  की  कॉस्ट  बहुत  हो  गयी  है  लगता  है  मुझे  अब  ये  कैंसिल  करनी  पड़ेगी . इस  पर  shiv ने  कहा  okk.. मगर  फिर  बचे  उस  फ्री  टाइम  में  करेंगे   क्या ?? इस  पर  उनका  रिलेटिव  चुप  हो  गया . इस  पर  shiv khera ने  कहा  यार  देखो ..आप  इस  कॉस्ट  को  किस  चीज़  से  कपड़े  कर  रहे  हो  मुझे  नहीं  पता . लेकिन  आप  ये  सोचो  की  जब  आपके  बचे  फ्री  होंगे  तो  वो  क्या  करेंगे  वो  अपनी  एनर्जी  किसी  उसेलेस  चीज़  में  गुज़ारेंगे  और  हो  सकता  है  की  उन्हें  कोई  गलत  चीज़  अछि  लगने  लग  जाए  और  वोही  उनकी  बुरी  आदत  बन  जाए .

मेरे  अकॉर्डिंग  भी  shiv ने  एक  डैम  ठीक  कहा . मैक्सिमम  लोगो  को  ये  नहीं  पता  की  चाहे  बचे  हो  या  बूढ़े  वो  हमेशा  औरो  को  कॉपी  करना  चाहते  है . उन  लोगो  को  जिससे  वो  अपना  हीरो  मानते  है . For example research बताती  है  की   मैक्सिमम  बचे  सिगरेट  पीना  इसीलिए  शुरू  करते  है   क्यूंकि  शुरू  में  उन्हें  वो  स्टाइलिश  लगता  है  न  की  इसीलिए  की  उन्हें  धुआँ  पसंद  है .
क्या  आपने  कभी  सोचा  है  की   बच्चो  को  सिगरेट  पीना  स्टाइलिश  क्यों  लगता  है . वो  इसीलिए  है  क्यूंकि  उन्होंने  किसी  को  अपना  हीरो  माना  है  वो  हीरो  किसी  मूवी  का  एक्टर  हो  सकता  है  जो  सिगरेट  पीते  हुए  स्टाइल  मार  रहा  है  या  फिर  लोकल  गुंडा  हो  सकता  है  जिस  से  बचे  इम्प्रेस  हुए  क्यूंकि  लोग  उस  से  डरते  है . इन  शार्ट  हम  सबके  माइंड  में  कोई  हीरो  होता  है , जिस  की  तरह  हम  बन  ना  चाहते  है . अब  हमें  डीडे  करना  है  की  हमारा  हीरो , या  हमारे  बच्चो  का  हीरो  कौन  बनेगा .. क्या  वो  लोकल  गुंडा  होगा   या  फिर  कोई  इंटेलीजेंट  आइंस्टीन  होगा ,  लोकल  corrupt  businessman होगा   या  फिर  रतन  टाटा  जैसा  करैक्टर  वाला  बिजनेसमैन  होगा . क्या  हमारे  family   मेंबर्स  useless ब्लोग्स  पढ़ेंगे  या  आइडियाज  से  भरी  बुक्स . हम  या  हमारी  फॅमिली  whatsapp me ya tik tok में  किसी  और  की  तरह  स्टाइलिश  बन  ना  चाहेगी  या  फिर  इंटेलीजेंट  लोगो  के   आइडियाज  से  अपने  माइंड  की  कंडीशनिंग  करना  चाहेगी . 
Choice hamari hai. और  जैसे  की  james clear ने  अपनी  बुक  Atomic habits में  लिखा  है  की  YOUR   ENVIORNMENT IS MORE POWERFUL THAN YOUR WILLPOWER.
यानी  हमारे  आस  पास  क्या   है  हम  अपना  टाइम  कैसे  स्पेंड  करते  है  इस  से  हम  ज़ादा  इफ़ेक्ट  होते  है . और  हमारा   एनवायरनमेंट  हमारी  विल  पावर  को  फाइनली  हरा  ही  देगा . In short हमारा  कहना  सिर्फ  इतना  है  की  अगर  दो  बचे  है  जो  हर  चीज़  में  शामे  है  health wise , wealth wise , intelligence wise. लेकिन  ये  दोनों  डिफरेंट  लोगो  को  हीरो  मान  लेते  है . एक  लड़का local गुंडे  ko aur ek आइंस्टीन को हीरो मानता है ,. तो  सालो  बाद  5-10 ya 20 सालो  बाद  ये  different जगह  में  मिलेंगे . एक  शायद  जेल  में  होगा  और  दूसरा  शायद  NASA में  साइंटिस्ट .
तो  हमें  हमेशा  खुद  को  और  अपने  फॅमिली  मेंबर्स  को  पॉजिटिव  stimulus देते  रहना  है  Great ideas देते  रहने  है  ताकि  हम  ग्रेट  आइडियाज  से  अपनी  life भी  ग्रेट  कर  पाए . 
इसके   लिए  aap book summaries से  सुन  कर  उन  महान  लोगो  को  अपना  हीरो  बना  सकते  है . Is app   me 150 के  करीब  free summaries है  जो हम पिछले 2 साल से डाल रहे है   और  हम  हर  हफ्ते  हमेशा  की  तरह  FREE summaries भी  डालते  रहेंगे . लेकिन  अगर  आप  ज़ादा  book summaries सुनना  चाहते  है . To  आप  PREMIUM membership भी  ले  सकते  है . में  एक  और  बार  रिपीट  kar deti hu ki इस   लोखड़ौन  में  हम  100 Rs ka डिस्काउंट  दे  रहे  है . To aap SAVE100 कूपन  कोड  उसे  कर  सकते  है .
Anyways  घर  में  रहिये  अपना  ध्यान  रखिये . सेफ  रहिये .

Jai HIND.

SHARE
(Hindi) The 5 Second Rule

(Hindi) The 5 Second Rule

इंट्रोडक्शन (Introduction) क्या सच में सिर्फ़ 5 सेकंड आपकी ज़िन्दगी बदल सकता है? स्पीकर और ऑथर मेल रॉबिंस का कहना है, बिलकुल बदल सकता है,और इतना ज्यादा बदल सकता है कि आपने इमेजिन भी नहीं किया होगा.क्या जो आपका पैशन है आप उस कैरियर को हासिल करना चाहते हैं? क्या आप अपना हेल्थ और रिलेशनशिप इम्प्रूव करना चाहते हैं? क्या आप और ज्यादा कॉंफिडेंट होना चाहते हैं और अपने डर का सामना नीडरता से करना चाहते हैं?5 सेकंड रूल आपको सिखाएगा कि अगर आपने खुद को पीछे पकड़ कर रखा हुआ है तो उससे कैसे बाहर निकलना है,कैसे हिचकिचाना बंद करके और एक्शन लेकर आप फाइनली अपने सपनों का जीवन जी सकते हैं.ये सिंपल technique आपके हैबिट्स को एक नया शेप देने में और आपकी ज़िन्दगी के किसी भी पहलु को बदलने करने में आपकी मदद करेगा.एक गाइड के रूप में रॉबिंस के साथ आप सीखेंगे कि कैसे एक सिंपल कमिटमेंट आपके जीवन को पूरी तरह बदल सकता है.Puri Summary Padhe…

SHARE
(Hindi) Life’s Amazing Secrets: How to Find Balance and Purpose in Your Life

(Hindi) Life’s Amazing Secrets: How to Find Balance and Purpose in Your Life

क्या आप खोया खोया और भटका हुआ महसूस करते हैं? क्याआप अपने काम और रिश्तों से नाख़ुश हैं?क्या आपको लगता है किआपकीलाइफ में कोई डायरेक्शन नहीं है? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है. जैसे एक गाड़ी को चलाने के लिए चार पहियों और एक स्टीयरिंग व्हील की ज़रुरत होती है ठीक वैसे ही हमारे जीवन को ठीक से चालने के लिए बैलेंस और पर्पस की ज़रुरत होती है. ये बुक आपको इन चीज़ों को हासिल करना सिखाएगी.इस बुक में लाइफ के जादुई रहस्य छुपे हुएहैं.ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?पेरेंट्स, शादी शुदा कपल्स, एम्प्लोयीज़,मैनेजर्स, हर प्रोफेशनके लोग, जिसे भीलाइफ में मोटिवेशन और इंस्पिरेशन की ज़रुरत है.ऑथर के बारे मेंगौर गोपाल दास एक मोंक,मोटिवेशनल स्पीकर और लाइफस्टाइल कोच हैं. वो अपने पॉपुलर लेक्चर और Youtube विडियो के ज़रिए लोगों को spirituality के बारे में सिखाते हैं. गौर गोपाल दास आज के समय के सबसे चहेते मोंक्स में से एक हैं. हज़ारों लोग उन्हें फॉलो करते हैं. वो “”इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्सियसनेस यानी ISCKON” के मेंबर हैं.

SHARE
(Hindi) Stephen Hawking’s a Brief History of Time: A Reader’s Companion

(Hindi) Stephen Hawking’s a Brief History of Time: A Reader’s Companion

अगर आप फिजिक्स के बारे में और ज़्यादा जानना चाहते हैं तो आपको ये बुक ज़रूर पढ़नी चाहिए.इसमेंस्टीफेन हॉकिंग ने सारे इम्पोर्टेन्ट टॉपिक्स जैसे स्पेस-टाइम, क्वांटम मैकेनिक्स और ब्लैक होल के बारे में चर्चा की है. अगर आपके अंदरग्रेट साइंटिस्ट्स, अमेजिंगtheories औरयूनिवर्स के बारे में जानने की जिज्ञासा है तो ये बुक आपके लिए है.“अ ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ टाइम” बिना आपका सर खाए,आपको बहुत को सिखाएगी,आपको ज़्यादा स्मार्टबनाएगी.ये बुक किसे पढ़नी चाहिए?जिसे भी साइंस बहुत पसंद है, स्टूडेंट्स और जो फिजिसिस्ट बनना चाहते हैं.ऑथर के बारे में स्टीफेन हॉकिंग थ्योरी के बेसिस पर काम करने वाले थ्योरेटिकलफिजिसिस्ट, ऑथर और कोस्मोलोगिस्ट हैं. जब वो 21 साल के थे तब उन्हें ALS बीमारी के बारे में पता चला था. समय के साथ, उनकेज़्यादातर मसल्स को लकवा मार चुका था.न वो चल पाते थे, ना बोल पाते थे. लेकिन ये बीमारी हॉकिंग को कभी पीछेरोक नहीं पाई, उन्हें कभी हरा नहीं पाई. उन्होंने ना जाने कितने अवार्ड्स जीते, कई बुक्स लिखे जिसने अपनी जगह बेस्ट सेलर लिस्ट में बनाई. आज उन्हें एक ग्रेट थिंकर और एक respected साइंटिस्टके रूप में याद किया जाता है.

SHARE
(Hindi) Games People Play

(Hindi) Games People Play

क्या आपको कभी ऐसा लगा कि लोगो के साथ आपका इंटरएक्शन कोई गेम हो सकता है? कभी आपने अपनी डेली लाइफ के सोशल इंटरएक्श्न्स के बारे में गौर से सोचा है? आपका सोशल इंटरएक्शन कैसे डेवलप होता है, ये कभी सोचा है? आप जो करते है, उसके पीछे क्या वजह है? क्या आपको मालूम है आपके हर एक्शन के पीछे कोई मीनिंगफुल रीजन होता है? ये समरी आपके इन्ही सारे सवालों का जवाब है. इस बुक के थ्रू आप अपने बिहेवियर के बारे में इतना कुछ जान सकते है जो आपने कभी सोचा भी नहीं होगा.ये समरी किस किसको पढनी चाहिए? •    जो ह्यूमन साइकोलोजी और ह्यूमन बिहेवियर को और अच्छे से समझना चाहते है. •    स्पेशली टीनएजर्स को ताकि वो अपने टीनएज रिलेटेड इश्यूज बैटर ढंग से समझ सके. •    हर वो इंसान जो अपनी लाइफ और अपने रिलेशनशिप्स में पोजिटिव एनेर्जी लाना चाहता है. ऑथर के बारे में (About the Author)एरिक बर्न एक रिस्पेक्टेड साइकिएट्रिस्ट है. वो ट्रांसएक्श्न्ल ऐनालिसिस के फाउंडर है जोकि सोशल इंटरएक्शन की एक थ्योरी है जो ह्यूमन बिहेवियर को एक्सप्लेन करती है. डॉक्टर बर्न ने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा ट्रांसएक्श्न्ल ऐनालिसिस को स्टडी करने और उसे लोगो को सिखाने में बिताया है.

SHARE