Why Should You Read This Summary?
बहुत सारे मौकों का रास्ता अनलॉक करें और अपना बेस्ट version बनें। यह समरी आपकी ताकत, कमज़ोरी और बड़े से पोटेंशियल को सामने लेकर आएगी। आप सीखेंगे की कैसे किसी भी सिचुएशन को अपने फायदे में बदलना है। जब तक आप सिचुएशन के हिसाब से ढलने के लिए तैयार हैं, तब तक ऐसा कुछ भी नहीं है जो आप अचीव नहीं कर सकते। तो इंतज़ार किस बात का है? इस समरी से अभी अमीर और सक्सेसफुल बनना सीखें।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• entrepreneur
• employees
• जो लोग अमीर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रॉबर्ट कॉर्लेट प्रॉक्टर, जिन्हें बॉब प्रॉक्टर के नाम से भी जाना जाता था, एक बिजनेस कंसल्टेंट और सेल्फ-हेल्प ऑथर थे। उन्हें 2006 के फेमस डॉक्यूमेंट्री “द सीक्रेट” में उनके योगदान के लिए भी जाना जाता है। बॉब ने अपनी ज़िंदगी दूसरों को फाइनेंशियल फ्रीडम पाने में मदद करने में लगा दी। उन्होंने ‘12 पावर प्रिंसिपल्स’ और ‘द आर्ट ऑफ़ लिविंग’ भी लिखी हैं।