Why Should You Read This Summary?
भारत अपने अलग-अलग कल्चर के कारण एक समृद्ध समाज रहा है। इसकी विविधता इस बात में बखूबी नज़र आती है कि यहाँ ऐसे नागरिक भी हैं जो billionaires हैं और फोर्ब्स मैगजीन पर आ चुके हैं और ऐसी janजातियां भी हैं जिन्होंने आज तक रुपया देखा तक नहीं है। सुधा मूर्ती जी ने तीन दशकों से ज्यादा वक़्त समाज सेवा के लिए समर्पित करते हुए पूरे भारत की यात्रा की है। यह समरी उनके एक्सपीरियंस और उससे सीखे हुए लेसन का कलेक्शन है जिनसे हम बहुत कुछ सीख सकते हैं।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* यंग लोगों को
* हर क्लास के लोगों को
* समाज सेवा करने की इच्छा रखने वालों को
ऑथर के बारे में
सुधा मूर्ति एक टीचर, राइटर और समाज सेविका हैं। उन्होंने शुरुआत में एक इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया था लेकिन 1996 में उनका रुझान समाज सेवा की ओर हुआ। सुधा मूर्ति इंफोसिस फाउंडेशन की को फाउंडर भी हैं। 2023 में, सुधा जी को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए पद्म भूषण award से सम्मानित किया गया।