WIRED FOR STORY :The Writer's Guide to Using Brain Science to Hook Readers from the Very First Sentence

About Book

क्या आप जानते हैं आपकी स्टोरीज़ आपके रीडर्स का नजरिया बदल कर उन्हें जिंदगी को एक नए नज़रिए से देखने का मौका दे सकती है? रीडर्स चाहें तो अपने फेवरेट कैरेक्टर्स की तरह खुद को और ज्यादा प्रोडक्टिव, एम्पैथटिक, या पॉवरफुल बना सकते हैं। और किस सिचुएशन में कैसे रिएक्ट करना है ये भी सीख सकते हैं। शायद इसलिए स्टोरी राईटिंग किसी पॉवरफुल टूल से कम नहीं है? इस समरी में ऑथर आपको सिखाएंगे कि अपनी राईटिंग स्किल्स को कैसे इंप्रूव किया जाए। एक एक्साईटिंग प्लॉट, एंगेजिंग कोन्फ्लिक्ट्स और टचिंग कैरेक्टर्स लिखना ये सारी टेक्नीक्स आप इस समरी में सीखेंगे। 


ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए? Who should read this summary?
* राईटर्स को 
* एडिटर्स को 
* स्टूडेंट्स को 


ऑथर के बारे में (About the Author)
लीज़ा क्रोन W. W. Norton में एक पब्लिशिंग एजेंट हैं और साथ ही वो शोटाइम और कोर्ट टीवी के लिए शो प्रोड्यूसर भी हैं। इसके अलावा वो ऑथर्स और एजुकेटर्स को राईटिंग टेक्नीक्स की ट्रेनिंग भी देती हैं। लीज़ा अपने क्लाइंट्स को ऐसी कम्प्लेनिंग स्टोरीज़ लिखने में भी मदद करती हैं जो रीडर्स को कुछ सोचने के लिए मज़बूर करे। लीज़ा दो बुक्स लिख चुकी हैं, जो हैं “ वायर्ड फॉर स्टोरी” और “स्टोरी जीनियस”।
 

Chapters

Add a Public Reply