Why Should You Read This Summary?
स्टीवन Levitt और स्टीफ़न Dubner, Freakonomics बुक सीरीज़ के बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। वो ग्लोबल problems को हल करने के क्रिएटिव तरीके निकालने के लिए फेमस हैं। इन दो इकोनॉमिस्ट्स ने 2005 में बहुत सी प्रॉब्लम्स को सुलझाने के लिए अपना खुद का ब्लॉग शुरू किया। इस समरी में उनकी ब्लॉगिंग की लगभग दो दशक की सबसे अच्छी ऑब्जर्वेशन शामिल है।
इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
* लॉ, पॉलिटिक्स या इकोनॉमिक्स के स्टूडेंट्स को
* गवर्नमेंट वर्कर्स को
* बिजनेस लीडर्स और entrepreneurs को
* जो भी यह जानना चाहते हैं कि दुनिया कैसे काम करती है
ऑथर के बारे में
स्टीवन डी लेविट एक इकोनॉमिस्ट और प्रोफेसर हैं। 2006 में उन्हें टाइम मैगज़ीन के “100 People Who Shape Our World”, मतलब 100 ऐसे लोग जो हमारी दुनिया को आकार देते हैं, में से एक चुना गया था।
स्टीफ़न जे डबनर एक जर्नलिस्ट और पॉडकास्टर हैं। वह न्यूयॉर्क टाइम्स के लिए लिखते और एडिट करते थे। उनके पॉडकास्ट ‘Freakonomics Radio’ के 500 से ज्यादा एपिसोड हैं। Levitt और Dubner ने Freakonomics, Superfreakonomics, Think like a Freak और When to Rob a Bank जैसी किताबें मिलकर लिखी हैं।