आपने उनके यूट्यूब वीडियोज या सोशल मीडिया पोस्ट्स देखे होंगे। आपने उनके वर्कशॉप या सेमिनार के बारे में सुना होगा। आखिरकार इस समरी में आप उनकी जिंदगी की इनक्रेडिबल कहानी के बारे में और वैल्युबल सबक के बारे में जानेंगे, जो आपको जिंदगी में सच्ची खुशी और सक्सेस हासिल करने में मदद करेंगे। हार्दिक कल्पदेव पंड्या आपको मोटिवेशन, अच्छी हेल्थ, कॉन्फिडेंस, काइंडनेस, और भी कई चीजों के बारे में सिखाएंगे। जिंदगी एक फेस्टिवल है। इस समरी के जरिए जानिए कि ऐसा क्यों है।
इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
* फिजिकल डिसेबिलिटी या हेल्थ कंडीशन वाले लोगों को
* ऐसे किसी को भी जिसे इंस्पिरेशन और मोटिवेशन की जरूरत है
ऑथर के बारे में
हार्दिक कल्पदेव पांड्या भारत के पहले दिव्यांग (हैंडीकैप) माइंड ट्रेनर हैं। वो स्पाइना बिफिडा नाम की एक कंडीशन के साथ पैदा हुए थे जिसमें स्पाइन का एक हिस्सा बैकबोन के गेप से बाहर निकला हुआ होता है, जिससे उनके शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज्ड है। अपनी कंडीशन के बावजूद वह एक अच्छे राइटर और मोटिवेशनल स्पीकर बने। हार्दिक ने अपने काम के लिए कई अवार्ड जीते, जिसमें एक्सीलेंस अवॉर्ड 2001 और दिव्यांग दिव्य शक्ति शामिल हैं।
Add a Public Reply