Why Should You Read This Summary?
आपकी पर्सनेलिटी किस टाइप की है? क्या आप एक्स्ट्रोवर्ट हैं या इंट्रोवर्ट? आपकी पर्सनेलिटी का टाइप आपकी ज़िंदगी के कई एरिया को शेप देता है, जिसमें आप कैसे बात करते हैं और कैसे रिलेशनशिप बनाते हैं ये भी शामिल हैं। यह समरी आपको पर्सनेलिटी के अलग-अलग टाइप्स को समझना सिखाएगी और हर रोज़ आने वाले चैलेंजेस का सामना करना भी सिखाएगी। यह एक सिंपल से टूल ‘टाइपवॉचिंग’ का इस्तेमाल कर आपके वर्क और पर्सनल लाइफ को इंप्रूव करने में मदद भी करेगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• टीम लीडर्स
• पेरेंट्स
• कपल्स
ऑथर के बारे में
ओटो क्रोगर एक कंसल्टेंट, कोच और एंटरप्रेन्योर हैं। वो क्लाइंट्स और बड़े-बड़े कॉर्पोरेशन को उनके प्रोफेशनल और पर्सनल रिजल्ट्स इंप्रूव करने के लिए टाइपवॉचिंग का इस्तेमाल करने में मदद करते हैं।
जैनेट थ्यूसेन एक एजुकेटर, काउंसलर और बिज़नेस लीडर हैं। “व्हाइट हाउस” और “द यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन” के organizational डेवलपमेंट में उनका बहुत अहम रोल था।