लाइफ में आपके भी कुछ सपने, कुछ गोल्स होंगे. आप भी शायद उन सपनों को हकीकत में बदलने का सपना देखते होंगे. लेकिन आपको कौन रोक रहा है अपने सपने पूरे करने से? आपके मन में कोई चिंता है या फेल होने का डर है? कहीं आपको ख़ुद पर डाउट तो नहीं है या कहीं आप अपने फ्रेंड्स और फेमिली द्वारा जज किए जाने से डरते तो नहीं हैं? अगर यही बात है तो हम आपको एक ही सलाह देंगे. किसी की मत सुनिए. हमें पता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं और आपको भी एक दिन ये एहसास हो जाएगा. इस समरी में आप कई सिंपल सच के बारे में जानेंगे जो आपकी आंखे खोल देंगे और आपका पूरा नज़रिया ही बदल जाएगा. लेकिन फ़िक्र ना करें क्योंकि हर सच के साथ आपको इम्र्पूव करने के लिए सजेशन भी दिए जाएँगे. ये समरी आपको वो इंसान बनने के लिए इंस्पायर करेगी जो आप बनना चाहते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एम्प्लोईज़
• कॉलेज स्टूडेंट्स
• Intern
ऑथर के बारे में
नेपोलियन हिल सेल्फ-हेल्प बुक्स सीरीज़ के एक बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. उनकी सबसे पॉपुलर बुक है “थिंक एंड ग्रो रिच” जो इस ज़ानरा की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बुक्स में शामिल है. नेपोलियन, “नेपोलियन हिल फाउंडेशन” के फाउंडर भी हैं जहाँ लीडरशिप और सक्सेस की फिलोसफ़ी सिखाई जाती है. ये फाउंडेशन लीडरशिप और सेल्फ-मोटिवेशन पर सर्टिफाईड कोर्स भी ऑफर करता है.
Add a Public Reply