पिछले कुछ दशकों से हमारी दुनिया बहुत तेज़ी से बदल रही है और साथ ही हमारी प्रॉब्लम भी। चाहे वो बिजनेस हो या इन्वायरमेंट, फैसला लेना और भी ज्यादा चैलेंजिंग होता जा रहा है। दुनिया चाहती है कि आप क्रिएटिवली, इंटेलिजेंटली और प्रोडक्टिवली सोचें। Levitt और Dubner दो वर्ल्ड क्लास इकोनॉमिस्ट और प्रॉब्लम सॉल्व करने वाले एक्सपर्ट हैं। इस समरी में वो आपको ऐसी टेक्निक्स सिखाएँगे जिनका इस्तेमाल वो प्रॉब्लम को सोल्व करने के लिए करते हैं।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* ऐसे लीडर्स को जिन्हें अच्छे प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स की जरूरत है
* जो भी अपने सोचने की एबिलिटी को बेहतर बनाना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
स्टीवन डी. लेविट एक इकोनॉमिस्ट और शिकागो यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं। स्टीफ़न जे. डबनर जर्नलिस्ट और पॉडकास्टर हैं। उनके पॉडकास्ट ‘Freakonomics Radio’ के 500 से ज्यादा एपिसोड हैं। लेविट और डबनर ने साथ में कई किताबें लिखी हैं जैसे - Freakonomics, Superfreakonomics, Think like a Freak और How to Rob a Bank।
Add a Public Reply