THE UNTETHERED SOUL- The Journey Beyond Yourself

About Book

Untethered का मतलब होता है फ्री या आजाद, बिना बंधन के और बिना लिमिट के। इस समरी में आप अपने दिमाग के अंदर की  आवाज़ से, जिन चीजों से आप डरते हैं उनसे और जिस दर्द को आप महसूस करते हैं, उससे  ख़ुद को  आज़ाद करना सीखेंगे। आप  ख़ुद को दूसरों की उम्मीदों और  ओपिनियन से   आज़ाद करना सीखेंगे। आप जानेंगे कि सच्ची ख़ुशी  कैसे पाना है और हर दिन को अपने आखिरी दिन की तरह कैसे जीना है। यह समरी आपके इनर सेल्फ से अपने आसपास की दुनिया के  बेस्ट  experience करने का सफ़र  है। 


यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?

* उन लोगों को जो  ख़ुद को डिस्कवर करना चाहते हैं 
* उन लोगों को जो एक बेहतर  ज़िंदगी जीना चाहते हैं 
* उन लोगों को जो खुशियां ढूंढ रहे हैं 


ऑथर के बारे में 
माइकल ए सिंगर  एक सॉफ्टवेयर डेवलपर, मोटिवेशनल स्पीकर, जर्नलिस्ट और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। योगा  और मेडिटेशन के जरिए उन्होंने अपने इनर अवेकिंग को छुआ है, जिसे अब वह दूसरों के साथ शेयर करते हैं। माइकल  अपनी स्पिरिचुअल टीचिंग को अपने योगा  और मेडिटेशन सेंटर ‘Temple of Universe’ के ज़रिए शेयर करते हैं। वह चाहते हैं कि सभी जाति और धर्म के लोगों को उनके अंदर की शांति मिल जाए।
 

Chapters

Add a Public Reply