ऑटिज्म किस वजह से होता है? इंसानों ने भाषा और कल्चर को किस वजह से डेवलप किया? सेल्फ़ के अलग अलग पहलू क्या हैं? यह कुछ लेसंस हैं जो आप इस समरी में सीखेंगे। हमारे अंदर ऐसी कई खूबियाँ हैं जो बाक़ी प्राइमेट्स और जानवरों में नहीं है। आप हमारे ब्रेन स्ट्रक्चर के बारे में जानेंगे जो हमें इंसान बनाता है। यह समरी एक अद्भुत सफ़र है जो आपके बाहर और अंदर की दुनिया के बारे में आपकी नॉलेज और समझ को बढ़ाएगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्टूडेंट्स
* यंग प्रफ़ेशनल
* जो लोग जो नूरॉलॉजिस्ट या सायकॉलिजस्ट बनना चाहते हैं
* जो इंसानों के ब्रेन और मन के बारे में और जानना चाहता हैं
ऑथर के बारे में
वी एस रामचंद्रन एक अवार्ड विनिंग न्यूरोसाइंटिस्ट, प्रफ़ेसर और रिसर्चर हैं। उन्होंने ह्यूमन विज़न, फ़ैंटम लिम्ब्स और असामान्य न्यूरोलॉजी कंडिशंज़ को स्टडी करने पर फ़ोकस किया है। डॉक्टर रामचंद्रन सैन डीयागो यूनिवर्सिटी, कैलिफ़ोर्निया में जाने माने प्रफ़ेसर हैं। वे USDC के सेंटर फ़ोर ब्रेन एंड कॉग्निशन के डायरेक्टर भी हैं। उन्होंने अपनी Ph.d केम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
Add a Public Reply