अभी जो ज़िंदगी आप जी रहे हैं, क्या आप उससे ख़ुश है? क्या आपको लगता है कि आप एक भरपूर और खुशहाल जीवन जी रहे हैं? कई बार हमें दूसरे एहसास दिलाते हैं कि हमारी ज़िंदगी में क्या कमी है. इस समरी से आप अपने असली स्वभाव में वापस लौटना सीखेंगे. इसमें कई छोटी-छोटी कहानी है जो हमें बड़ी सीख देती है. ये कहानियाँ आपको दुनिया के रोमांचक सफ़र पर ले जाएगी जो आपको बिल्कुल मिस नहीं करना चाहिए.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग अपनी लाइफ में एक मकसद ढूँढने की कोशिश कर रहे हैं
* जो लोग हमेशा बिज़ी रहते हैं
* हर वो इंसान जो पर्सनल डेवलपमेंट करना चाहता है
ऑथर के बारे में
रॉबिन शर्मा एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, लीडरशिप एक्सपर्ट और स्पीकर हैं. उनका काम, लोगों और ग्रुप्स को अपना बेस्ट version बनने के लिए मोटिवेट करने पर फोकस्ड है. उनके क्लाइंट्स की लिस्ट में ‘NASA’, ‘स्टारबक्स’ और ‘येल यूनिवर्सिटी’ जैसे मशहूर नाम शामिल हैं. उनकी बुक्स दुनिया भर में पॉपुलर हैं और अब तक उनकी कई मिलियन कॉपी बिक चुकी हैं. साथ ही उनकी किताबें 90 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट की जा चुकी हैं.
Add a Public Reply