Why Should You Read This Summary?
डेमन ज़हारीएड्स खुद भी कई बार गोल सेट करने में फेल हुए हैं और उन्हें ये चीज़ कभी समझ ही नहीं आई कि क्यों वो कुछ गोल्स सक्सेसफुली अचीव कर पाए जबकि बाकि दूसरों में फेल रहे. डेमन ने इस बुक में कई फेमस गोल सेटिंग सिस्टम के बारे में डिस्कस किया है और बताया है कि क्यों ये सिस्टम कभी काम नहीं कर पाते हैं. साथ ही वो P. R. I. M. E. R गोल सेटिंग मेथड भी इंट्रोड्यूस करेंगे जिसमें आपको सक्सेसफुल बनाने के सारे राईट एलिमेंट्स मौजूद हैं. तो क्या आप रेडी हैं अपनी लाइफ का चार्ज अपने हाथ में लेने के लिए और ख़ुद को पहले से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए?
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग अपने गोल्स अचीव करने में फेल हुए हैं
* जो लोग ख़ुद को इम्प्रूव करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
डेमन ज़हारिएड्स एक इंटरप्रेन्योर, ऑथर और प्रोडक्टिविटी एक्सपर्ट हैं. पहले वो एक ऑफिस एम्प्लोई हुआ करते थे पर बाद में उन्होंने खुद की content मार्केटिंग एजेंसी खोली. डेमन ने कई बुक्स लिखी हैं जिनमें ‘आर्ट ऑफ़ सेईंग नो’, ‘डिजिटल detox’ और ‘मॉर्निंग मेकओवर’ काफ़ी पॉपुलर हुए हैं.