Why Should You Read This Summary?
क्या आप कॉंफिडेंट हैं कि आप अपने सबसे बड़े गोल को अचीव कर सकते हैं या आपको इस बात पर शक है कि क्या आप सच में उसे अचीव कर पाएँगे या नहीं? वैसे तो सबका कोई ना कोई गोल होता है, फ़र्क सिर्फ इतना सा है कि इंसान किस तरह एक्शन लेता है। इस समरी में, आप अपनी मेंटल कैपेसिटी को मज़बूत करने के बारे में सीखेंगे। ये आपके स्किल के बारे में नहीं बल्कि आपके थॉट्स के बारे में है, जो आपके एक्शन को कंट्रोल करते हैं। तो इस समरी के ज़रिए step-by-step सेल्फ-कॉन्फिडेंस डेवलप करना सीखिए।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* स्टूडेंट्स
* प्रोफेशनल्स
* एडल्ट्स
ऑथर के बारे में
ब्रायन ट्रेसी एक मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर और सेल्फ-हेल्प ऑथर हैं। उन्होंने 30 से भी ज़्यादा किताबें लिखी हैं, जिसमें Eat That Frog नाम की एक इंटरनेशनल बेस्ट सेलर बुक भी हामिल है। ब्रायन, Brian Tracy International के चेयरमैन भी हैं, जो लीडरशिप, टाइम मैनेजमेंट, सेल्फ-डेवलपमेंट और कई चीज़ों की ट्रेनिंग और कोचिंग प्रोग्राम कराते हैं।