आपको वो करने से क्या रोक रहा है जो आप हमेशा से करना चाहते थे? आप वो बुक क्यों नहीं लिख रहे हैं जिसे लिखने का आपने वादा किया था? आप अपने क्रिएटिव साइड की खोज क्यों नहीं कर रहे हैं? सच तो यह है कि आप टालमटोल कर रहे हैं। तो काम कल पर टालने की आदत से कैसे बचा जा सकता है? इसका जवाब आपकी आदतों में छुपा है। यह समरी आपको छोटे-छोटे लेसन सिखाएगी जो आपको खुद पर होने वाले डाउट को हारने और अपनी क्रिएटिविटी के सफर को शुरू करने में मदद करेंगे।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
▪️️जो लोग आर्टिस्ट, राइटर या म्यूजिशियन बनना चाहते हैं
▪️️क्रिएटिव लोग जो मेंटल ब्लॉक एक्सपीरियंस कर रहे हैं
▪️️जो भी अपने पैशन को आगे बढ़ाना चाहता है
ऑथर के बारे में
ब्रायन कॉलिन्स एक बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं जिनकी 16 किताबें पब्लिश हुई हैं। ऑथर बनने से पहले, वह एक जर्नलिस्ट और रेडियो प्रोड्यूसर थे। वह फोर्ब्स और लाइफहैकर के लिए भी काम कर चुके थे। ब्रायन की एक वेबसाइट है जिसका नाम ‘बिकम अ राइटर टुडे’ है, जहाँ वह राइटिंग के बारे में प्रेक्टिकल सलाह देते हैं। वे नए राइटर्स को क्रिएटिव प्रोसेस के बारे में गाइड भी करते हैं।
Add a Public Reply