जब भी आपके सामने कोई नया चैलेंज आता है, तब आप सबसे पहले क्या कहते हैं? क्या आप तुरंत सोच लेते हैं कि आप ये नहीं कर सकते हैं? क्या आप हमेशा ये कहते हैं कि वो चैलेंज बहुत मुश्किल है? अगर ऐसा है तो आपको ख़ुद से झूठ बोलना बंद करना होगा। आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज़्यादा काबिल हैं। अगर आपको ऐसा महसूस नहीं होता है तो जान लें की आप ख़ुद से झूठ बोल रहे हैं। यह समरी आपको अपने टॉक्सिक माइंडसेट से बाहर निकलना सिखाएगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* जो लोग कम सेल्फ़ एस्टीम यानी आत्म सम्मान की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं
* जो लोग एवरेज बने रहने से संतुष्ट हैं
* जो लोग ख़ुद को इम्प्रूव करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
ब्रियाना वाईस्ट एक जानी-मानी इंटरनेशनल बेस्ट सेलर ऑथर हैं। उन्होंने Ceremony और Saltwater नाम की दो पोएट्री बुक्स भी लिखी हैं। ब्रियाना की राइटिंग को Forbes और The Huffington Post जैसे नामी-गिरामी पब्लिकेशन में फीचर किया गया है।