THE MAN FROM ZARA: THE STORY OF THE GENIUS BEHIND THE INDITEX GROUP

About Book

ये समरी आपको  फैशन की दुनिया से इंट्रोड्यूस कराएगी और साथ ही आपको मिलाएगी उस इंसान  से जो दुनिया की 8th largest  कंपनी के ओनर हैं यानि –  अमान्सियो   ओर्टेगा से. इस समरी  को पढ़कर आप दुनिया की सबसे बड़ी clothing रिटेल  कंपनी और उनके फाउंडर के बारे में काफी कुछ जान सकेंगे. 


ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?

•    हर उस इन्सान को जो नॉन-फिक्शन किताबें पढ़ना पसंद करता है 
•    एंटप्रेन्योर्स को
•    फैशन में दिलचस्पी रखने वालों को 

ऑर्थर के बारेमे:
कोवाडोंगा ओ'शे (Covadonga O'Shea) का जन्म 29 अप्रैल 1938 को हुआ था। वह आय.एस.इ.एम फैशन बिजनेस स्कूल की अध्यक्ष हैं। वह यूरोप और यू.एस.ए में फैशन उद्योग पर व्याख्यान भी देती हैं। उन्होंने कई वर्षों तक विभिन्न न्यूज पेपर और मॅगझिन के लिए काम किया है। 'द मैन फ्रॉम ज़ारा' उनकी सर्वश्रेष्ठ किताबों में से एक है।
 


इस बुक के बारे में 

“द   मैन  फ्रॉम ज़ारा” एक इंट्रेस्टिंग बुक है जो हर फैशन enthusiast को पढ़नी चाहिए. इसमें उन्हें इंडीटेक्स ग्रुप के अंदर आखिर होता क्या है, वो कंपनी जिसने ज़ारा जैसे  ब्रैंड  को  क्रिएट किया है, इस बारे में जानने को मिलेगा. इस बुक की  ऑथर  कोवादोंगा   ओशे  आपको  अमान्सियो   ओर्टेगा के और भी क़रीब  ले जाएँगी, जिन्होंने बेहद हम्बल तरीके से अपने करियर की शुरुवात करते हुए एक बड़ा बिजनेस एम्पायर खड़ा किया और ज़ारा जैसा वर्ल्ड फेमस  ब्रैंड   दुनिया को दिया. 


 

Chapters

Add a Public Reply