क्या आप अपनी लाइफ बदलना चाहते हैं? तो आपके लिए अच्छी ख़बर ये है कि आप जैसा चाहते हैं वैसी लाइफ अपने लिए क्रिएट कर सकते हैं. आप अपनी लाइफ में वो सब कुछ अचीव कर सकते हैं जो आपको चाहिए जैसे ख़ुशियाँ, अच्छी सेहत, अच्छे रिश्ते और ढेर सारा पैसा. इस समरी में आप उस सीक्रेट के बारे में जानेंगे जिससे आप ये सारी चीज़े अचीव कर सकते हैं.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
* जो लोग अपनी लाइफ में खुश नहीं हैं
* जो लोग अपने रिलेशनशिप को सुधारना चाहते हैं
* जो लोग खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रॉन्डा बर्न एक ऑथर, टेलिविज़न राईटर और प्रोड्यूसर हैं. उनकी बुक ‘द सीक्रेट’ की 19 मिलियन से भी ज्यादा कॉपी बिक चुकी हैं और उसे 40 से भी ज्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है. 2007 में टाइम मैगज़ीन ने सबसे इन्फ्लुयेंशनल लोगों की लिस्ट में रॉन्डा का नाम भी शामिल किया था. ‘द सीक्रेट’ के अलावा उन्होंने कई और बुक्स लिखी हैं जैसे द पावर, द मैजिक और द हीरो है.
Add a Public Reply