कंपाऊंडिंग एक पावरफुल कॉन्सेप्ट है जो आप अपनी नॉलेज को बढ़ाने, खुद को इम्प्रूव करने और वेल्थ बिल्ड करने के लिए यूज़ कर सकते हैं। रोज़ के कुछ पेज पढ़कर आप साल में कईं बुक्स पढ़ सकते हैं। रोज़ तीस मिनट का एक्सरसाइज़ आपके हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। सालों-साल इंवेस्ट करते रहना और इंटरेस्ट को कंपाउंड होते देना आपको बहुत अमीर बना सकता है। ये समरी आपको सिखाएगी कि आप अपने गोल्स अचीव करने के लिए और फ़ाईनेंशियली इंडीपेंडेंट रहने के लिए कंपाऊंडिंग को कैसे यूज कर सकते हैं। आगे जानने के लिए पूरी समरी ज़रूर पढ़ें।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* इंवेस्टर्स को
* जो लोग इंवेस्ट करना सीखना चाहते हैं
* जो लोग अमीर बनना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
गौतम बैद एक चार्टर्ड फ़ाईनेंशियल एनालिस्ट (CFA) हैं। वो ‘स्टेलर वेल्थ पार्टनर इंडिया फंड’ के मैनेजिंग पार्टनर हैं जो यूएस इंवेस्टर्स के लिए इंवेस्टमेंट पार्टनरशिप हैं। बैद ‘कम्प्लीट सर्कल स्टेलर वेल्थ’ में इक्विटी एड्वाइज़र भी हैं जो इंडियन सिटीजंस को पोर्टफ़ोलियो मैनेजमेंट सर्विस देता है।