क्या आप जानते हैं कि आपके सपने असल में आपके नहीं हैं? हम एक ऐसा जीवन जी रहे हैं जिसके रूल्स हमारे पेरेंट्स और सोसाइटी ने बनाएं है. हम यही सोचते हैं कि हम असल में जैसे हैं वैसे ही जी रहे हैं लेकिन हमें एहसास तक नहीं कि हम इस बारे में कितने गलत हैं. ये बुक आपको सपनों की दुनिया से निकालकर सच्चाई के सफ़र पर ले जाएगी.ये आपको एक रियलिटी चेक देगी. ये आपको सिखाएगी कि अपनी रियलिटी को जीने के लिए कैसे अपनी पुरानी आदतों को तोड़ कर नए सपने बनाएं जाएं.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• जो लोग बदलाव की तलाश में हैं
• जो लोग सच्ची ख़ुशी ढूंढ रहे हैं
• जो लोग पूरी तरह आज़ाद होकर जीना चाहते हैं
• जो लोग अपनी असली पहचान की तलाश में हैं
ऑथर के बारे में
डॉन मिगेल रुइज़ एक मेक्सिकन ऑथर हैं. उन्हें New Thought Movement के एक प्रभावशाली मेंबर के रूप में जाना जाता है. यह मूवमेंट हमारी रियलिटी के क्रिएशन में हमारे माइंड के पॉवर के बारे में बताता है. “The Four Agreements” रुइज़ की सबसे पोपुलर बुक रही है. अब तक इसकी 8 मिलियन कॉपी बिक चुकी है और इसे 45 से ज़्यादा भाषाओं में ट्रांसलेट किया गया है.