दिल की बीमारी को उम्र कैद की तरह मानना छोड़ दीजिए। क्या दिल की बीमारी को बिना दवाई के रिवर्स करना मुमकिन है? जी हाँ, बिल्कुल मुमकिन है। इस समरी में आप न्यूट्रीटेरियन डायट का कॉन्सेप्ट समझेंगे। आप सीखेंगे कि ज़्यादा हेल्दी और लंबी ज़िंदगी के लिए न्यूट्रीटेरियन डायट लेना कैसे शुरू किया जाए।
यह समरी किसे पढ़ना चाहिए?
* जो लोग दिल से जुड़ी बीमारी और मोटापे से जूझ रहे हैं
* जो लोग दिल से जुड़ी बीमारी और मोटापे के पेशेंट का ख्याल रख रहे हैं
* जो लोग हेल्थ और न्यूट्रिशन के बारे में सीखने में इंटरेस्टेड हैं
ऑथर के बारे में
Joel Fuhrman एक बोर्ड सर्टिफाइड फिजीशियन और न्यूट्रीशनिस्ट हैं। उनकी मेडिकल स्पेशलिटी है सही न्यूट्रिशन के ज़रिए बीमारियों को रोकना और पलटना। डॉक्टर Fuhrman हेल्दी, बिना बीमारी के और लंबी ज़िंदगी के लिए अच्छे न्यूट्रीशन और एक्सरसाइज़ को प्रमोट करते हैं। उन्होंने अपनी डिग्री यूनिवर्सिटीऑफ़ पेंसिलवेनिया स्कूल ऑफ़ मेडिसिन से हासिल की है।
Add a Public Reply