Why Should You Read This Summary?
आप आए दिन न्यूज़ में सुनते होंगे कि बीमारियाँ दिन-ब-दिन मज़बूत और जानलेवा होती जा रही हैं। खासकर, कैंसर के बारे में हम सभी जानते हैं। ये आज भी इतना जानलेवा कैसे बना हुआ है? ये किस वजह से होता है? क्या इसकी चपेट में आने के बाद बचने की उम्मीद की जा सकती है? ये समरी, आपको मेडिकल फील्ड के अब तक के सबसे बड़े रहस्यों में से एक को समझने में मदद करेगी। आइए, जानते हैं कि कैंसर के खिलाफ इस लड़ाई में इंसान कहाँ तक पहुंचा है।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* मेडिकल स्टूडेंट्स
* जिन लोगों का वज़न बहुत ज़्यादा है
* कैंसर पेशेंट्स के करीबी लोग
ऑथर के बारे में
जेसन फंग एक राइटर, नेफ्रोलॉजिस्ट और किडनी के एक्सपर्ट डॉक्टर हैं। फंग ‘पब्लिक हेल्थ कोलैबोरेशन’ नाम के नॉन-प्रॉफिट organization के डायरेक्टर भी हैं। वो बीच-बीच में intermittent फास्टिंग और लो-कार्ब, हाई फैट डाइट लेने पर ज़ोर देते हैं। फंग, ‘द डायबिटीज़ कोड’ और ‘द ओबेसिटी कोड’ के ऑथर भी हैं।