Why Should You Read This Summary?
आपको शायद लगता होगा कि आपको ह्यूमन बॉडी के बारे में सब कुछ मालूम है. लेकिन ये समरी पढ़कर देखिए आपको हैरानी होगी और आपको पता चलेगा कि हमारी बॉडी के अंदर कितने अलग-अलग तरह के amazing ऑर्गन हैं. इस समरी में आप स्किन, हार्ट, ब्रेन, लंग्स वगैरह के बारे में डिटेल से जानेंगे. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि नींद की कमी, तरह-तरह की बीमारियाँ और अनहेल्दी आदतें किस तरह हमारी लाइफ पर असल डालते हैं. आपके पास सिर्फ एक ही बॉडी है इसलिए इसकी अहमियत समझना बहुत ज़रूरी है. इस समरी के ज़रिए आप अपनी बॉडी को एप्रीशिएट करना और इसका ध्यान रखना सीखेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जिन लोगों को साइंस में दिलचस्पी है
* जो लोग हेल्थ और फिटनेस में दिलचस्पी रखते हैं
ऑथर के बारे में
बिल ब्रायसन एक जर्नलिस्ट और बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. ब्रिटेन को एक्सप्लोर करने वाले एक टीवी सीरीज़ “नोट्स फॉर्म अ स्माल आईलैंड” बनाने के बाद वो फेमस हुए. ब्रायसन का काम कई फील्ड को कवर करता है जिसमें travel, लेंगुएज और साइंस शामिल है. इसके अलावा वो “अ short हिस्ट्री ऑफ़ नीयरली एवरीथिंग” और बाकि कुछ और बुक्स के ऑथर भी हैं.