बराक ओबामा जब सीनेटर थे तब उन्होंने ऑडेसिटी ऑफ होप लिखा था. इस बुक में आप उनके लाइफ और उनके विचारों के बारे में और भी ज़्यादा जान पाएंगे. ओबामा ने एक बेहतर अमेरिका की उम्मीद की थी. अपने देश और लोगों के लिए उनका प्यार वाकई तारीफ के काबिल है. उनके इसी पैशन ने उन्हें अमेरिका के सबसे बेस्ट लीडर्स में से एक बना दिया. अगर आप सिविल सर्वेंट बनना चाहते हैं, तो आपको इस बुक को पढ़ना चाहिए.
यह बुक किसे पढनी चाहिये
लॉयर्स, जो पॉलिटिशियन बनना चाहते हैं, गवर्नमेंट वर्कर्स, जो लीडर बनना चाहते हैं
आँथर के बारे में
बराक ओबामा USA के 44 वें प्रेसिडेंट हैं. प्रेसिडेंट बनने से पहले, ओबामा सिविल राइट्स के लॉयर थे और उन्होंने इलिनोइस के सीनेटर के रूप में काम
किया है. वो डेमोक्रैट पार्टी से हैं। 2009 में, ओबामा को नोबेल पीस प्राइज मिला. उन्होंने 2014 में ओबामा फाउंडेशन शुरू किया था.
Add a Public Reply