क्या आप पावरफुल बनना चाहते हैं? क्या आप अपने सारे कॉम्पटीटर्स को हराकर नंबर वन बनना चाहते हैं? अगर आप ऐसा सोचते हैं तो ये समरी आपको ज़रूर पढ़नी चाहिए। इसमें आप वो सारी टेक्नीक्स सीखेंगे जो ईतिहास के सबसे ताकतवर लोगों ने जैसे कि ओटो वॉन बिस्मार्क, एम्प्रेस वू और लुई XIV ने अपने-अपने वक्त में इस्तेमाल की थी। इस समरी में ऐसी कईं स्टोरीज़ और प्रिंसिपल्स हैं जो आपको काफ़ी कुछ सिखाएगी। अगर आप भी एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी लीडर बनने का ख्वाब देखते हैं तो ये समरी आपके लिए एक बेहतरीन गाईड की तरह काम करेगी।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
· जो लीडर बनना चाहते हैं
· ·एम्पलोईज़ को
· एंटरेप्रेन्योर्स को
ऑथर के बारे में
रॉबर्ट ग्रीन लॉस एंजेलेस में बढ़े हुए और उन्होंने विस्कॉन्सिन यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री क्लासिकल स्टडीज़ में पूरी की। अपनी बुक ‘48 लॉज़ ऑफ़ पावर’ के सक्सेसफुल होने से पहले उन्होंने 50 अलग-अलग तरह की जॉब की। उनकी दूसरी बेस्ट सेलिंग बुक्स में शामिल हैं ‘द आर्ट ऑफ़ सिडक्शन’, ‘द 33 स्ट्रेटेज़ीज ऑफ़ वॉर’, ‘मास्टरी’ और ‘द लॉज़ ऑफ़ ह्यूमन नेचर’।