Why Should You Read This Summary?
अपनी लाइफ के हर दिन आपको कोई ना कोई फैसला लेने की ज़रुरत होती है। ये चॉइस आपके हेल्थ, करियर और रिलेशनशिप्स पर असर डालते हैं। सब यही चाहते हैं कि वो बेस्ट decision लें, लेकिन ये काफी मुश्किल और कॉम्प्लेक्स हो सकता है। मेंटल मॉडल्स आपके decision-मेकिंग एबिलिटी को simple बनाते हैं और आपको सही फ़ैसला लेने में मदद करते हैं। ये समरी आपको ऐसे मेंटल मॉडल्स सिखाएगी जो आपको सक्सेसफुल बनाएंगे।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* इंटरप्रेन्योर
* बिज़नस प्रोफेशनल्स
* वो लोग जो बेहतर decision लेना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
गैब्रियल वेनबर्ग एक टेक इंटरप्रेन्योर और CEO हैं। वो DuckDuckGo नाम के सर्च इंजन के फाउंडर होने के साथ साथ, इंटरनेट प्राइवेसी के supporter भी हैं।
लॉरेन मैककान एक रिसर्चर और statistician हैं। फ़िलहाल वो कई बड़ी firms के लिए स्टैटिस्टिकल कंसलटेंट के तौर पर काम कर रही हैं।