Poet, राईटर्स और सिंगर्स ने हैप्पीनेस के बारे में लिखा है और गाने भी गाए हैं. इस बारे में कई सेल्फ-हेल्प बुक्स भी लिखी गई हैं जिनका दावा है कि उनके पास हमेशा ख़ुश रहने की चाबी है. लेकिन कोई पूछे कि ख़ुशी के क्या मायने हैं तो आप क्या जवाब देंगे? क्या ख़ुशी एक आर्ट है जो सीखा जा सकता है? सबसे इम्पोर्टेन्ट है कि क्या आप लाइफ में हमेशा ख़ुश रह सकते हैं? अगर ऐसे सवाल आपके मन में भी उठते हैं तो इनके जवाब आपको इस समरी में मिलेंगे.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग ह्मेशा खुश रहना चाहते हैं
* साइकोलोजिस्ट को
* साइकोलॉजी के स्टूडेंट्स को
ऑथर के बारे में
डैनियल गिल्बर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रिसर्चर और साइकोलॉजी के प्रोफ़ेसर हैं. एक प्रोफ़ेसर और रिसर्चर के तौर पर उन्हें काफ़ी पहचान और award मिले हैं जिनमें गुगेनहाइम फैलोशिप और अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के नामी साइंटिफिक अवार्ड शामिल हैं. इसके अलावा उनकी रिसर्च को न्यू यॉर्कर, साइकोलॉजी टूडे और फोर्ब्स में भी पब्लिश किया गया है.
Add a Public Reply