इस समरी को पढ़ने के बाद आपको ख़ुशियाँ थोड़ी करीब महसूस होंगी। यह आपको उन बुरी आदतों को देखने और छोड़ने में मदद करेंगी जिनके साथ आप जी रहे थे। इस समरी में आप खुशियों की चाबी का पता लगाएंगे और यह सीखेंगे की अब तक आप दुखी क्यों थे। अपने थॉट्स को समझना सीखें और उन आदतों को अपनाएँ जो आपके लिए अच्छी हैं। अगर आप सुकून भरी ज़िंदगी जीना चाहते हैं, तो यही वो समरी है जिसकी आपको ज़रुरत है।
इस समरी को किसे पढ़ना चाहिए?
* उन लोगों को जो ख़ुश रहना चाहते हैं
* उन लोगों को जो प्रॉब्लम के बारे में ज़रुरत से ज़्यादा सोचते हैं
* उन लोगों को जो अपना माइंडसेट बदलना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
रिचर्ड कार्लसन एक साइकोथैरपिस्ट और मोटिवेशनल स्पीकर थे। वो एक स्ट्रेस मैनेजमेंट सेंटर चलाया करते थे। रिचर्ड ने 1985 में बुक्स लिखना शुरू किया था, लेकिन उन्हें शोहरत अपनी दसवीं बुक, "डोंट स्वेट द स्मॉल स्टफ" से मिली। यह 100 हफ्तों तक न्यूयॉर्क टाइम्स पर बेस्टसेलर रही। इसे 130 देशों में पब्लिश किया गया था। रिचर्ड ने आगे चलकर 20 और बुक्स लिखीं। ‘डोंट स्वेट द स्मॉल स्टफ’, टर्म को फेमस बनाने का क्रेडिट इन्हें ही जाता है।
Add a Public Reply