So Good They Can't Ignore You: Why Skills Trump Passion in the Quest for Work You Love

About Book

क्या होगा अगर हम आपको बताएं कि दुनिया के  सबसे सफल इंसान ने अपने पैशन को फॉलो  नहीं किया? क्या आप इस पर भरोसा करेंगे? इस बुक में, आप सीखेंगे कि पैशन के बजाय अपनी स्किल्स को अपग्रेड करना ज़्यादा  जरूरी होता है। एक्सीलेंट स्किल्स से ज्यादा सेटिस्फेक्शन वाली जॉब  और ज्यादा सक्सेस मिलती  है। आपनेअपने जॉब  को अपने लाइफ के  कॉलिंग में कैसे बदलना है यह सीखा ।

इस समरी से कौन सीखेगा?
• कॉलेज के स्टूडेंट्स
• एंट्री लेवल एम्पलॉइज
• जो लोग अपने पैशन को फॉलो करना चाहते हैं
• जिस किसी के पास काम में मोटिवेशन की कमी है

ऑथर  के बारे में
कैल न्यूपोर्ट एक प्रोफेसर, ब्लॉगर और ऑथर हैं। उन्होंने MIT से  कंप्यूटर साइंस  में पीएचडी की डिग्री ली है। वह अभी जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी में पढ़ा रहे हैं। कैल ने बेस्ट-सेलर्स Deep Work और  Digital Minimalism के साथ 6 और बुक्स लिखी हैं। वह स्टडी हैक्स नाम का एक पॉप्युलर ब्लॉग भी चलाते हैं जो एकेडमिक और प्रोफेशनल सक्सेस कैसे पाया जाए इस बात पर फोकस करता है ।
 

Chapters

Add a Public Reply