POWERED BY HAPPY- How to Get and Stay Happy at Work

About Book


अगर आप कभी काम में दुखी महसूस करते हैं, तो यह समरी आपके लिए है! यह आपको एक बेहतर वर्क लाइफ और असली  ख़ुशी की ओर ले जाएगी। इस समरी में आप काम पर और अपने डेली लाइफ में अच्छा महसूस करने का राज़ जानेंगे। यह आपको सिखाएगी कि किसी भी सिचुएशन में  ख़ुशी कैसे पैदा की जाए और रास्ते में आने वाले  चैलेंजेस से कैसे पार पाया जाए। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि काम में बेहतर महसूस कैसे करें, तो इस बारे में  ज़्यादा जानने के लिए पूरी समरी पढ़ें!


यह समरी  किसे पढ़नी चाहिए?
* एंप्लॉइज को
* मैनेजर्स को
* उन लोगों को जो अपने  काम में नाख़ुश हैं


ऑथर के बारे में 
 बेथ thomas  ‘Sequent Consulting’ की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। यह एक ऐसी कंपनी है जो बिजनस को इंटरनल मैनेजमेंट से डील करने में मदद करती है। इसके अलावा बेथ  एक ऑथर, स्पीकर और अमेरिकन रेड क्रॉस ब्लड डिविजन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक हैं।
 

Chapters

Add a Public Reply