ऐसा कौन सा इन्वेस्टर होगा भला जो बर्कशायर हैथवे के वाईस प्रेजिडेंट चार्ली मंगर के बारे में ना जानता हो? ये समरी पढ़िए जो आपको इस billionaire इन्वेस्टर की जिंदगी से जुड़े कुछ अनछुए पहलूओं के बारे में बताएगी जिन्हें हम चार्ली मंगर के नाम से जानते हैं और जो वॉरेन बफ़ेट के राईट हैण्ड माने जाते हैं.
ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए?
• हर वो इन्सान जो स्टॉक मार्केट में इंटरेस्ट रखता है
• इन्वेस्टर्स को
• म्यूचअल फंड मैनेजर्स को
बुक के बारे में
‘पूअर चार्लीज़ अल्मनैक” एक ग्रेट बुक है ख़ासकर उन सबके लिए जो चार्ली मंगर की लाइफ से जुडी बातें जानना चाहते हैं. वो चार्ली मंगर जिन्होंने हमेशा ही अपनी प्राइवेट लाइफ को सोशल मिडिया और पब्लिक से दूर रखा है. ये बुक हमें उनकी लाइफ से जुड़े एक्सपीरियंस और वॉरेन बफ़ेट के साथ जुड़े उनके प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्तों के बारे में काफी कुछ बताती है. साथ ही इसमें आपको इन्वेस्टमेंट बिजनेस से जुडी एडवाईस और जरूरी टिप्स भी मिलेंगी.
Add a Public Reply