यह बुक रॉबर्ट कियोसकी द्वारा लिखी गई रिच डैड’स एडवाइजर्स सीरीज़ का पार्ट है। यह आपको एक बिजनेस से जुड़ी अलग अलग एंटिटीज़ के बारे में और उन सभी का ज़्यादा से ज़्यादा फायदा कैसे लेना है, यह सिखाएगी। इसमें बताई गए टेक्नीक्स के ज़रिए आप समझ पाएंगे की क्यों अमीर लोगों के पास अपनी कंपनियाँ हैं। अपने कॉर्पोरेट एडवेंचर को शुरू करने के लिए और बिजनेस वर्ल्ड में जीतने के लिए इसे ज़रूर पढ़ें।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एंटरप्रेन्योर
• स्टार्ट-अप के फाउंडर्स
• छोटे बिजनेस के मालिक
ऑथर के बारे में
गैरेट सटन एक कॉरपोरेट लॉयर हैं, जिन्हें इस फील्ड में 40 सालों का एक्सपीरियंस है। वह सटन लॉ सेंटर के फाउंडर भी हैं। सटन ने रिच डैड’स एडवाइजर्स सीरीज़ और दूसरी बुक्स भी लिखी हैं।