इस बात से कोई मना नहीं कर सकता कि सेक्स करने से अच्छा फील होता है। यह एक सेटिस्फाई करने वाली एक्टिविटी है जो आपको फिजिकली अच्छा महसूस करवाती है। यह इंसानों के नेचर का एक हिस्सा है इसका मतलब यह नहीं है की आप हमेशा इसी में लगे रहें। हमेशा इसमें लगे रहने से सेक्स के साथ एक अनहेल्दी रिलेशनशिप बन सकता है। यह आपको अपने आप से यह पूछने पर मजबूर कर देगा की, “क्या मुझे सेक्स की लत है?” अगर आपका जवाब “हाँ” है तो यह समरी आपको इसका कारण समझाएगी और इससे बाहर निकलने के लिए कुछ टिप्स भी देगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* जो लोग सेक्सुअली एक्टिव हैं
* सेक्स एडिक्ट्स को
* किसी सेक्स एडिक्ट के फैमिली मेंबर या दोस्त को
ऑथर के बारे में
पैट्रिक जे. कार्नेस एडिक्शन और उससे कैसे रिकवर करें, इसके बारे में बोलने वाले एक जाने-माने स्पीकर और राइटर हैं। उन्होंने एडिक्शन के बारे में छह से भी ज्यादा बुक्स लिखी हैं। पैट्रिक ने सर्टिफाइड सेक्स एडिक्शन थेरपिस्ट प्रोग्राम भी बनाया है।
Add a Public Reply