Why Should You Read This Summary?
क्या आप एक इफेक्टिव लीडर बनना चाहते हैं? आप अपनी टीम से ज़्यादा से ज़्यादा अच्छा परफॉर्म कैसे अचीव करवा सकते हैं? आप अपने लोगों को अच्छा परफॉर्म करने में मदद कैसे कर सकते हैं? इन सब का जवाब मल्टीप्लायर में है। इस समरी में आप सीखेंगे कि मल्टीप्लायर कौन होता है और मल्टीप्लायर्स कौन से प्रिंसिपल्स को हर दिन यूज़ करते हैं। इसके अलावा, आप सीखेंगे कि अच्छे टैलेंट को मेंटेन कैसे करना है, बेस्ट आइडियाज़ को बाहर कैसे लाना है, लोगों को चैलेंज कैसे करना है, डिबेट को इनकरेज कैसे करना है और अपने ऑर्गेनाइजेशन के सक्सेस में इंवेस्ट कैसे करना है। अगर आप एक मल्टीप्लायर बन जाते हैं तो आप अपनी टीम के जीनियस और आउटपुट को मल्टीप्लाई कर सकते हैं।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* टीम लीडर्स को
* एग्जीक्यूटिव्स को
* मैनेजर्स को
ऑथर के बारे में
लिज़ वाइज़मैन एक एग्जीक्यूटिव एडवाइजर और रिसर्चर हैं। वह दुनियाभर में एग्जीक्यूटिव्स को लीडरशिप के बारे में सिखाती हैं। लिज़ ‘वाइज़मैन ग्रुप’ की सीईओ भी हैं जो एक लीडरशिप रिसर्च और डेवलपमेंट फर्म है। उनके क्लाइंट लिस्ट में एप्पल, फेसबुक, गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे नाम शामिल हैं। Multipliers के अलावा लिज़ ने ‘The Multiplier Effect’, ‘Rookie Smarts’ और ‘Impact Players’ भी लिखी हैं।