Why Should You Read This Summary?
इस बुक के ऑथर ने playing कार्ड का एक पूरा डेक सिर्फ़ 1 मिनट 40 सेकंड में याद कर लिया था. उन्होंने अल्बर्ट आइंस्टाइन को चाँद पर चलते हुए इमेजिन कर ये कमाल करके दिखाया. क्या आप भी अपनी मेमोरी को शार्प बनाना चाहते हैं? तो ये बुक ज़रूर आपकी मदद करेगी. यहाँ आप सीखेंगे कि चीज़ों को perfectly और जल्दी कैसे याद किया जा सकता है. आप ये भी जानेंगे कि आइन्स्टाइन के साथ ख़ुद को मूनवॉक करते हुए इमेजिन करना आपको चीज़ें याद करने में कैसे मदद कर सकता है.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए ?
• जिन लोगों में भूलने की tendency है
• जो लोग अपनी मेमोरी इम्प्रूव करना चाहते हैं
• जो लोग मेमोरी टेक्निक्स के बारे में जानना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
जोशुआ फ़ॉर एक अमेरिकन जर्नलिस्ट हैं. 2006 में उन्होंने U.S.A मेमोरी चैंपियनशिप जीता था. उनकी बुक “मूनवॉकिंग विद आइंस्टीन” उस सफ़र के बारे में बताती है जिसने उन्हें ये टाइटल जीतने में मदद की थी. उनके आर्टिकल कई न्यूज़पेपर जैसे द न्यू यॉर्कर और द वाशिंगटन पोस्ट में पब्लिश हुए हैं.