Why Should You Read This Summary?
नॉलेज, information और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस - ये तीन चीज़ें पिछले कुछ सालों में बहुत तेज़ी से एडवांस हुई हैं। क्या आपको पता है की और क्या है जो इतनी तेज़ी से बढ़ा है? फ़ेक न्यूज़ और साज़िश के तहत बनाई गई थ्योरीज़। आज क्या सच है और क्या नहीं इसके बीच फ़र्क कर पाना वाकई बहुत मुश्किल हो गया है। तो, हम चौकन्ना कैसे रह सकते हैं? अगर हम गलत information पर बहुत स्ट्रोंगली भरोसा करते हैं तो क्या सारी उम्मीद खत्म हो चुकी हैं? मिसबिलीफ़ एक ऐसी चीज़ है जिसे हमें ज़्यादा सीरियसली लेना चाहिए। यह समरी इसकी शुरुआत करने में आपकी मदद करेगी।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• यंग एडल्ट्स
• पेरेंट्स और टीचर्स
• कंटेंट क्रिएटर्स
ऑथर के बारे में
डैन एरियली, ड्यूक यूनिवर्सिटी में साइकोलॉजी और बिहेवियर इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर हैं। वह 30 बार “न्यू यॉर्क टाइम्स” के बेस्ट सेलर बन चुके हैं। वह “सेंटर फॉर एडवांस्ड हाइन्ड्साइट” के फाउंडिंग मेंबर्स में से एक हैं, जो एक रिसर्च इंस्टीट्यूशन है। उनके दूसरे बुक्स में “प्रेडिक्टेबली इरैशनल” और “द ऑनेस्ट ट्रुथ अबाउट डिशऑनेस्टी” शामिल हैं।