Why Should You Read This Summary?
सबके पास एक दिन में चौबीस घंटे होते हैं, लेकिन सभी वक़्त की कीमत नहीं समझते। जब आप अपना वक़्त फ़ालतू के कामों पर लगाते हैं तो वो वक़्त आपको कभी वापस नहीं मिल सकता है। अगर आपके भी कुछ सपने हैं, लेकिन अपने वक़्त को मैनेज करने में आपको मुश्किलें आ रही हैं, तो ये समरी आपके लिए है। यहाँ दिए गए कॉन्सेप्ट्स, अपने काम का मज़ा लेने के साथ-साथ, आपको अपने वक़्त को समझने और प्रोडक्टिव बनने में मदद कर सकते हैं। इसलिए, आइए अपने गोल्स और फ्यूचर की ओर बढ़ने के लिए इस मौके को गले लगाएं।
ये समरी आपको क्यों पढ़नी चाहिए?
* स्टूडेंट्स
* यंग प्रोफेशनल्स
* एडल्ट्स
ऑथर के बारे में
थिबॉट मेउरिस एक कोच, मेंटर और एक राइटर हैं, जो पर्सनल डेवलपमेंट पर फोकस करते हैं। वो, What is Personal Development नाम के organization के फाउंडर भी हैं। पूरी दुनिया में थिबॉट की मास्टर बुक सीरीज़ की हजारों कॉपी बिक चुकी हैं।