Why Should You Read This Summary?
अच्छे रिजल्ट्स पाने की इच्छा हमेशा रहती है ख़ासकर तब जब आपके पास गोल्स होते हैं। यह कोई बुरी बात नहीं है लेकिन आपको ख़ुद को रीयलिस्टिक होने की बात याद दिलानी होगी क्योंकि reality आपकी उम्मीद के हिसाब से नहीं बदलता है। इसलिए, सही सोच और इफेक्टिव प्रोसेस का होना ज़रूरी है, जो आप इस समरी में सीखेंगे।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• कॉलेज स्टूडेंट्स
• Employees
• जो लोग अपने माइंडसेट को इंप्रूव करना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
थिबॉट मेउरिस एक कोच, मेंटर और राइटर हैं जो पर्सनल डेवलपमेंट पर फोकस करते हैं। वह whatispersonaldevelopment.org वेबसाइट के फाउंडर भी हैं। थिबॉट की मास्टर बुक सीरीज़ की दुनिया भर में हज़ारों कॉपी बिक चुकी हैं।