LEADERSHIP WISDOM FROM THE MONK WHO SOLD HIS FERRARI- The 8 Rituals of Visionary Leaders

About Book

लीडरशिप ज़िंदगी को जीने का एक तरीका है, लीडर हर कोई बन सकता है. लीडरशिप सिर्फ़ सीईओ और मल्टीनेशनल कंपनी के सीईओ और  एक्जीक्यूटिव्स तक ही सीमित  नहीं  है बल्कि साइंटिस्ट, पेरेंट्स या फ़िर  टीचर्स भी लीडर बन सकते हैं. इस समरी में आप उन 8 रिचुअल्स या मेथड के बारे में जानेंगे  जो आपको एक विज़नरी लीडर बनने में मदद करेंगी. आप सीखेंगे  कि कैसे ये आपको साथ लाने में, इंस्पायर, मोटिवेट और आपके ग्रुप को सक्सेसफुल बनाने में मदद करती हैं. साथ ही आप समझेंगे कि कैसे ये रिचुअल्स आपको एक ख़ुशहाल और संतुष्ट जीवन जीने में मदद करते हैं.                


ये समरी किसे पढ़नी चाहिए? 
* एंटरेप्रेन्योर
* टीम के लीडर  
* सीईओ   


ऑथर के बारे में  
रॉबिन शर्मा एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, लीडरशिप एक्सपर्ट और स्पीकर हैं. वो एम्प्लोईज़ के लिए मोटिवेशनल ट्रेनिंग सेशन रखते हैं. उनके क्लाइंट लिस्ट में नासा, नाइकी, यूनिलीवर और माइक्रोसॉफ्ट जैसे जाने-माने  नाम शामिल हैं. रॉबिन शर्मा की कई फेमस बुक्स हैं जैसे “द मोंक हू सोल्ड हिज़ फ़रारी सीरीज़” और “द 5 AM क्लब”, जिनकी दुनिया भर में कई मिलियन कॉपी बिक चुकी हैं.  
 

Chapters

Add a Public Reply