Indistractable: How to Control Your Attention and Choose Your Life

About Book

क्या आपको भी अपने काम पर फोकस करने में परेशानी होती है? क्या आप काम के बीच बार-बार सोशल मिडिया , ई-मेल या app की वजह से  डिस्ट्रैक्ट  होते रहते है ? क्या आप अपनी पर्सनल और वर्क लाइफ के बीच एक बेलेंस बनाकर रखना चाहते हो? अगर इन सारे सवालों के जवाब हाँ है तो ये समरी सिर्फ आपके लिए है. ये आपको पहले से ज्यादा प्रोडक्टिव बनने और अपने स्मार्टफोन यूज़ को कण्ट्रोल में रखने में मदद करेगी ताकि आप काम करते वक्त  डिस्ट्रैक्ट  होने से बचे रहे. यानी अब आप भी इंडिस्ट्रैक्टेबल  हो सकते है. कैसे? इसका सीक्रेट इस समरी में  है. 

ये समरी किस-किसको पढ़नी चाहिए ? 
-    कॉलेज स्टूडेंट
-    एम्प्लोईज़ 
-    मैनेजर
-    एंटप्रेन्योर
-    प्रोफेशनल लोगों को 

ऑथर के बारे में 
नीर  एयाल  एक बेस्ट सेलिंग ऑथर, कंसलटेंट और लेक्चरर हैं. वो साईंकोलोज़ी, बिजनेस और टेक्नोलजी के  फ़ील्ड में एक एक्सपर्ट माने जाते हैं. नीर पहले Stanford Graduate School of Business और Hasso Plattner Institute of Design में लेक्चरर रह चुके हैं. उनके अनगिनत आर्टिकल न्यू यॉर्क टाइम्स, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यु और कई पब्लिकेशन में भी छप चुके हैं.  
 

Chapters

Add a Public Reply