Why Should You Read This Summary?
क्या आपने अपने छोटे से बच्चे के साथ कनेक्ट होने का मज़ा खो दिया है?
क्या आप काम में इतने ज़्यादा बिजी है कि अपने बच्चे के साथ अच्छा समय नहीं बिता पा रहे हैं ?
क्या आप एक बुरी मां होने के लिए गिल्टी फील करतीं हैं?
अगर हाँ तो आप अकेली नहीं हैं। हर मां इस “not good enough” वाली फीलिंग को एक्सपीरियंस कर चुकी हैं। इस समरी में, आप एक एक्टिविटी के बारे में जानेंगे जिसमें आपके दिन का बस कुछ मिनट लगेगा और ये आपको किसी भी और चीज़ से ज़्यादा ख़ुशी देगा।
जो रीडिंग प्रोग्राम आप इस समरी में सीखेंगे वो आपके बच्चे के साथ आपके बॉन्ड को मजबूत कर देगी। आप ये गारंटी भी लेंगी की आप एक खुश, स्मार्ट बच्चे को पाल रही है जिसका एक ब्राइट फ्यूचर होगा।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* पैरेंट्स
* टीचर
* Guardian
ऑथर के बारे में
Glenn Doman एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट हैं। उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी बच्चों के ब्रेन के डेवलपमेंट को स्टडी करने में गुज़ारी है। वो इंस्टीट्यूट ऑफ़ द अचीवमेंट ऑफ़ ह्यूमन पोटेंशियल के फाउंडर हैं। ये इंस्टीट्यूट दिमागी चोट वाले बच्चों के लिए बना है। वहां के स्पेशलिस्ट बच्चों को चलने और बोलने की एबिलिटी को वापस पाने में मदद करते हैं।
Janet Doman Glenn की बेटी हैं। उन्होंने रीडिंग प्रोग्राम बनाने में और मांओं को उसे कैसे फॉलो करना है ये सिखाने में specialization किया है। उनके पिता के कई बेस्ट-सेलिंग बुक्स लिखने के बाद, जैनेट उन्हें करंट फैक्ट्स के साथ अपडेट करती हैं।