हो सकता है कि आप एक introvert हों या फिर एक ऐसे इंसान हों जिसने अपनी ज़िंदगी के नए पड़ाव में कदम रखा है और आप बिलकुल अकेले हैं। आप नए लोगों से मिलना चाहते हैं और दोस्त बनाना चाहते हैं। आप ये कैसे कर सकते हैं? हो सकता कि आपके लिए बात करना मुश्किल काम हो, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे सीख सकते हैं। ये समरी आपको ऐसा करने के स्टेप्स सिखाएगी। उसके बाद आप किसी से भी बात करने से पहले डरेंगे नहीं।
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
· उन लोगों को जो शर्मीले हैं
· उन लोगों को जो अपनी ज़िंदगी का नया पड़ाव शुरू कर रहे हैं
· उन लोगों को नए दोस्त बनाना चाहते हैं
· उन लोगों को जो अकेले हैं
ऑथर के बारे में
डॉन गैबोर एक बेस्ट-सेलिंग ऑथर और कम्युनिकेशन स्किल्स के एक्सपर्ट हैं। उन्होंने करीब 10 किताबें लिखी हैं। वे लोगों की बात करने की स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए वर्कशॉप, ट्रेनिंग और कोचिंग प्रोग्राम करते रहते हैं। डॉन को कई टीवी शोज़ और न्यूज़पेपर के आर्टिकल में फीचर भी किया गया है। वे National Speakers Association के मेंबर भी हैं।