Why Should You Read This Summary?
हम सभी को ज़िंदगी में कुछ ना कुछ चाहिए, चाहे वह पैसा हो, सक्सेस हो या कनेक्शन। यह समरी वह सभी चीजें पाने के लिए आपकी गाइड बन सकती है। सिर्फ कुछ पन्ने पढ़कर आप यह समझ जाएँगे कि आप लोगों को असरदार तरीके से कैसे इनफ्लुएंस कर सकते हैं। इस समरी में आप persuasion यानी मनाने की कला सीखेंगे। इसमें आप कॉन्फिडेंस, अच्छी कम्युनिकेशन और सक्सेस अचीव करने के सीक्रेट जानेंगे। कई साइकोलॉजिकल टेक्निक्स हैं जिनका इस्तेमाल आप किसी को आपसे सहमत कराने के लिए कर सकते हैं। प्रैक्टिस के साथ आप भी एक influential इंसान बन सकते हैं।
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* सेल्समैन
* Entrepreneur
* जो लोग अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाना चाहते हैं
ऑथर के बारे में
जेम्स विलियम्स एक बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं। उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल्स, इमोशनल इंटेलिजेंस और सेल्फ-कॉन्फिडेंस पर 40 से ज्यादा बुक्स लिखी हैं। उनकी बुक्स में, “How to Talk to Anyone About Anything” और “How to Analyze People” जैसे नाम शामिल हैं। जेम्स ने पहले शर्मीलेपन और कॉन्फिडेंस की कमी की वजह से स्ट्रगल किया है। उनका मकसद है कि जैसे उन्होंने इन मुश्किलों को पार किया वैसे ही वो इसे पार करने में दूसरों की मदद करें।