HOW TO DATE LIKE A GROWN-UP

About Book

चालीस साल से ज़्यादा उम्र की औरतें इनसिक्योर हो जाती हैं और वो शादी को लेकर अपना कॉन्फिडेंस खो देती हैं। एक विधवा या तलाकशुदा औरत के लिए डेट पर जाने का सही समय कब होता है? क्या आदमी बड़ी उम्र की औरतों की तरफ अट्रैक्ट होते हैं? हां, आप अभी भी अट्रैक्टिव और ख़ूबसूरत हैं। यह समरी आपको कॉंफिडेंट बनना और खुद को एक काबिल औरत की तरह देखना सिखाएगी, जो प्यार करने और प्यार पाने के बिल्कुल लायक है।


यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
* 40 या उससे बड़ी उम्र की सिंगल औरतें
* जिन औरतों के पति गुज़र चुके हैं 
* तलाकशुदा औरतें


ऑथर के बारे में
लीज़ा डेली, नेशनल टीवी के मॉर्निंग शो ‘डे-टाइम’ पर प्यार और रिलेशनशिप एक्सपर्ट के नाम से जानीं जाती हैं। वह एक बेस्ट सेलिंग ऑथर भी हैं जिन्होंने  प्यार, डेटिंग और रिलेशनशिप्स के बारे में कई किताबें और नॉवेल लिखी हैं। लीज़ा कई बड़े पब्लिकेशन जैसे न्यूयॉर्क टाइम्स और वॉशिंगटन पोस्ट और जाने-माने टीवी शो जैसे एंटरटेनमेंट टुनाइट, एमटीवी लाइव पर आ चुकी हैं।

Chapters

Add a Public Reply