क्या आप अपने काम से बोर होने लगे हैं? क्या आपको लगता है कि लाइफबस हर रोज़ एक ही काम करने का सिलसिला बन कर रह गया है? क्या आपको लगता है कि अब लाइफ में कुछ नहीं बचा जो आपको एक्साइट कर सके, आपमें जोश भर सके? अगर हाँ, तो ये बुक आपके लिए है.“फ़्लो” एक नेशनल बेस्ट सेलर है जो आपको सिखाएगा कि किसी भी एक्टिविटी को एक satisfactory एक्सपीरियंसमें कैसे बदलना है और अपने लाइफ में ख़ुशी कैसे पैदा करना है. जब आप फ़्लो में होते हैं तब आपका हर दिन पर्पस और मीनिंग से भरा हुआ होता है.
ये समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• हर प्रोफेशन के लोगों को ताकिउन्हें अपने काम में मज़ा आने लगे और वो काम करते हुए भी ख़ुशी महसूस कर सकें.
• एथलिट, आर्टिस्ट, म्यूजिशियन, सभी तरह के शौक रखने वाले लोगों के लिए ताकि वो अपनी एक्टिविटी को एक फुलफिलिंग एक्सपीरियंस में बदल सकें.
ऑथर के बारे में
मिहाय चिक्सेंटमिहाय एक हंगेरियन-अमेरिकन साइकोलोजिस्ट हैं. उन्हें फ़्लो के कांसेप्ट के लिए जाना जाता है, जो फोकस और प्रोडक्टिविटी की हाई मेंटल स्टेट के बारे में है. मिहाय को उनके उम्दा और बेहतरीन काम के लिए कई पुरस्कार और रिकग्निशन मिल चुके हैं.
Add a Public Reply