क्या आपका कोई प्रोजेक्ट अधूरा रह गया हैं जो अब आपके साइड टेबल पर पड़ा हुआ हैं?
यह कोई लैब रिपोर्ट हो सकता हैं या शायद एक नॉवल का कोई प्लॉट जिसे आप हमेशा से लिखना चाहते थे या फिर कोई पेंटिंग जिसे आप खत्म करना चाह रहे हैं या आपका कोई बिजनस प्लान.
सिर्फ एक कदम लेने पर ही आपका सफर खत्म नहीं होता, इसे फॉलो अप करने की ज़रूरत पड़ती है. शुरुआत करना आसान होता हैं लेकिन इसे फॉलो अप करना चैलेंजिंग होता हैं, खासकर जब आपको पता न हो कि इसे करना कैसे हैं.
यह समरी आपको वो हुनर सिखाएगी जिससे आप अपने अधूरे काम को पूरा करना सीखेंगे. यह आपको सवाल करने से रोकेगी और एक्शन लेना सिखाएगी.
यह समरी किसे पढ़नी चाहिए?
• एंट्रेप्रेन्योर
• स्टूडेंट
• एडल्ट
• एम्प्लॉईस
• फ्रीलांसर
ऑथर के बारे में
पीटर हॉलिंस एक बेस्ट सेलिंग ऑथर हैं. इन्होंने कई किताबें लिखी हैं. ये ह्यूमन साइकोलॉजी और बिहेवियर के रिसर्चर भी हैं. हॉलिंस ने बीएस और साइकोलॉजी में एमए की डिग्री ली है.
Add a Public Reply